झाड़ियों में पड़ा मिला लावारिस बाइक, मालिक का पता लगाने में जुटी पुलिस - iTOP News

Post Top Ad

Monday, 26 March 2018

demo-image

झाड़ियों में पड़ा मिला लावारिस बाइक, मालिक का पता लगाने में जुटी पुलिस

c4358685-0452-45ef-bcd3-deb88a5a52e5

लुधियाना :- सोमवार को लुधियाना के गिल रेलवे स्टेशन के नजदीक झाड़ियों में एक मोटर साइकिल लावारिस हालत में पड़ा मिला। सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मराडो पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया।
:- चौंकी इंचार्ज गुरबख्शीश सिंह के अनुसार सुबह सैर पर निकले लोगों ने बताया कि गिल रेलवे स्टेशन से कुछ ही दुरी पर सिल्वर रंग का एक हीरो हौंडा बाइक झाड़ियों में लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस बाइक के असली मालिक का पता लगाने में जुट गयी है। उन्होंने बताया कि मोटर साइकिल के काफी पार्ट्स जैसे दोनों टायर हैंडल और सीट इत्यादि ग़ायब थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *