रोहतक पुलिस ने गुरुवार को शीला बाईपास के पास चार होटलों में की छापेमारी - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Thursday 16 November 2017

रोहतक पुलिस ने गुरुवार को शीला बाईपास के पास चार होटलों में की छापेमारी


रोहतक।यहां पुलिस ने गुरुवार को शीला बाईपास के पास चार होटलों में छापेमारी की। इस दौरान इन होटलों में करीब 25 कमरों व कैबिन के अंदर से 50 कपल पकड़े गए, जिनमें कुछ आपत्तिजनक हालत में भी मिले। कमरों के अंदर बीयर की बोतलों के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक सामान भी था। ज्यादातर लड़कियां कॉलेज और नौकरीपेशा मिली। वहीं, चार लड़कियां नरेला से बर्थडे मनाने के लिए रोहतक के ही अपने क्लासमेंट के साथ एक होटल में पहुंची। इसी दौरान पुलिस टीम वहां पर पहुंच गई तो सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, इसके बाद उन्होंने छोड़ दिया गया है। 400 रुपए में देते हैं रूम

इन होटलों में घंटे के हिसाब से कपल को कमरे दिए जाते हैं। यहां रूम का किराया सिर्फ 400 रुपये है।

देर रात तक पुलिस ने होटल मालिको पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस थाना क्षेत्र और धाराओं के खेल में ही उलझी रही।

पुलिस ने होटलों के अंदर गलत काम न होने की बात कहकर बचती हुई दिखी। हालांकि लगभग हर कमरे में आपत्तिजनक सामान पड़ा हुआ था, जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में भी नहीं लिया।

एक इमारत में बने फ्लैटों में ही बनाए चार होटल

महिला थाना इंचार्ज गरिमा तीन टीमों को साथ लेकर शीला बाईपास के एक इमारत में पहुंची। जहां पर चार फ्लैट में होटल चल रहे थे।

पुलिस टीम ने जब होटलों के कमरे खुलवाए तो सभी कमरे में कपल मिले। इनमें कुछ आपत्तिजनक हालत में भी मिले। 

इसके अलावा पुलिस को होटल के अंदर चल रहे एक कैफे में भी कपल मिले। पुलिस को देख कपल तरह-तरह के बहाने बनाने लगे। 

पुलिस ने आईकार्ड देखकर उनमें से अधिकतर को छोड़ दिया क्योंकि वे कॉलेज के थे। उन्हें अय्याशी व समय की बर्बादी छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान देने की नसीहत दी गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad