लड़की का गैंगरेप कर भागे आरोपी को माता-पिता ने पकड़ा - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Thursday 2 November 2017

लड़की का गैंगरेप कर भागे आरोपी को माता-पिता ने पकड़ा



भोपाल. शहर के हबीबगंज आरपीएफ थाने से100 मीटर की दूरी पर बीएससी स्टूडेंट से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। मंगलवार शाम 7 बजे चारों आरोपी बारी-बारी से ज्यादती करते रहे लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। किसी तरह तरह लड़की रात 10 बजे आरपीएफ थाना पहुंची लेकिन इस सनसनीखेज वारदात को लेकर न जीआरपी गंभीर नजर आई और न ही जिला पुलिस के अफसर। मामले में एफआईआर दर्ज करने में भी 7 घंटे से ज्यादा लग गए। पुलिस ने नहीं माता पिता की बहादुरी से पकड़े गए आरोपी....

घटना के कुछ देर के लिए लड़की बेहोश हो गई थी। होश आया तो वहां 100 मीटर दूर हबीबगंज आरपीएफ थाने पहुंची। यहां का स्टाफ उसे पहचानता था।

लड़की ने कहा कि अंकल, मेरी पापा से बात करवा दो। स्टाफ ने उसकी फोन पर पिता से बात करवाई। बिलखते हुए लड़की ने पूरा वाकया पहले पिता फिर मां को बताया।

करीब 15 मिनट बाद ही उसके पिता थाने आए और उसे लेकर स्टाफ क्वार्टर पहुंचे। कुछ देर बाद ही लड़की की मां भी विदिशा से आ गई।

एमपी नगर से हबीबगंज थाने जाते वक्त लड़की और उसके माता-पिता मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के पास कुछ देर के लिए रुक गए।

वे लड़की के साथ हुई वारदात वाली जगह को देखने के लिए जा रहे थे। तभी पास की झुग्गी में रहने वाले गोलू पर लड़की की नजर पड़ गई।

उसने ने इशारा करते हुए अपने माता पिता को कहा कि ये वही है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दरिंदगी की है।

इसके बाद लड़की के माता पिता ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया। उसे लेकर हबीबगंज थाने पहुंचे। यहां पूरा वाकया बताया तो पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी।

टीआई के मुताबिक कुछ देर बाद ही एक टीम उसके दूसरे साथी को पकड़ लाई। उससे लड़की का मोबाइल फोन और कान के बूंदे भी मिल गए। लड़की और उसके माता-पिता को लेकर मौके पर पहुंचे। जीआरपी को वहीं बुलाया।


थाना विवाद में उलझी रही जीआरपी

इससे पहले जीआरपी के अफसर रेलवे ट्रैक के पास वारदात की जगह को अपना मानने को तैयार नहीं थे।

पुलिस के अफसरों से करीब दो घंटे तक जीआरपीएफ अफसर यही बहस करते रहे कि कानूनी रूप से केस उन्हें दर्ज करना चाहिए।

सुबह 11 बजे से भटक रही पीड़िता की शिकायत पर देर शाम जीआरपी थाने में गैंगरेप और लूट की एफआईआर दर्ज की गई।

आरोपी ने कहा- दोनों राजू भी थे साथ

हबीबगंज पुलिस ने पूछताछ की तो सागर के रहने वाले गोलू कुछ देर बाद ही टूट गया। उसने अपने बाकी तीनों दोस्तों के नाम भी पुलिस को बता दिए हैं।

इस आधार पर पुलिस ने अमर को भी पकड़ लिया। दोनों ने अपने साथियों राजेश और रमेश के नाम भी पुलिस को बताए।

एसपी रेल ने दावा किया है कि राजेश और रमेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे वारदात को लेकर एसपी रेल गोलमोल जवाब देती रहीं।

दैनिक भास्कर से बुधवार रात फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा- ‘टीआई से बात कर लो मुझे नहीं पता।’

जबकि उस वक्त गैंगरेप का केस दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका था।

गुरुवार दोपहर हुई बातचीत में उन्होंने जवाब दिया कि ऊपर से दबाव था, इसलिए रात में नहीं बताया। शाम को बोलीं जीआरपी ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया है। गोलू नाम के बदमाश को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad