शादी के छठे दिन बाद भागी नवेली दुल्हन - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Tuesday 24 October 2017

शादी के छठे दिन बाद भागी नवेली दुल्हन



डेराबसी  (पंजाब)। शादी  के छठे दिन फरार हुई न्यूली मैरिड महिला को छह महीने बाद पुलिस ने डेराबसी  से गिरफ्तार किया। सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत रद्द करने के बाद वह कोर्ट में सरेंडर करने आया था। उससे पहले उसे गिरफ्तार किया गया महिला का सामना अपने पति, दादी और पिता से हुआ तो सभी ने उसे कोसा, लेकिन वह नहीं पिघली। बोली-मर्जी के विरुद्ध हुई शादी ...

न्यूली मैरीड महिला ने दहेज, मारपीट के आरोपों के अलावा कहा कि मायके के लोगों ने उनकी मर्जी के खिलाफ शादी तय की थी । उसने कोई गहने चोरी नहीं किये जो गहने थे, वह पांच महीने पहले लौटा चुकी हूँ 

पिता ने साथ नहीं दिया तो वह दोस्त अंकित से मदद मांगने पर मजबूर हो गयी।उसका किसी से अफ़ेयर नहीं है वह अपने रिश्तेदारों के साथ गोहर, श्यामली, जिला मुजफ्फरनगर में रह रहे हैं - उधर, पति के अनुसार उसे सिर्फ साढ़े तीन लाख के गहने रिकवर हुये हैं करीब तीन लाख की गहने और एक लाख की नकदी रिकवर होनी बाकी है

थाने में पिता और दादी बताते रहे कसूरवार

अब सोमवार उसको बेदखल कर चुके पिता राजा और दादी विमला थाने में उसके खिलाफ रहे और उसे ही कसूरवार बताते रहे। पति दीपक और सास पूछते रहे  कि वह भागना ही था तो शादी क्यों की? पिता नरेश ने आरोप लगाया कि महिला के  वकील और अदालत का उसका सारे खर्च अंकित उठ रहा है, क्योंकि अंकित ने कहा है की वकील उसका रिश्तेदार है।

 एएसआई केवल सिंह ने बताया कि चोरी के गहनों, महंगे सामान और नकदी रिकवर होनी बाकी है । यह सामान न लौटने पर सेशंस कोर्ट और हाईकोर्ट से रंजीता की अग्रिम जमानत रद्द की गई थी। इसके बाद इसी महीने सुप्रीम कोर्ट में भी उसका अग्रिम जमानत रद्द किया गया था। वकील की सलाह पर वह डेरेबसेसी कोर्ट में सरेंडर कर रहा था, जहां से सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया था।

 उन्होंने कहा कि रंजीता के अलावा उसके दोस्त अंकित और भाभी के भाई ओमकार को इस मामले में नामजद किया गया है।

६ महीने पहले भागी थी न्यूली मैरिड 

महिला 24  अप्रैल को नशीला निम्बू पानी देकर ससुरालिओ के गहने व नकदी लेकर फरार हो गयी  पति दीपक के घर से चुराए गहने अपने दोस्त अंकित को दे दिए थे दीपक  की शिकायत आधार पर उसके और उसके साथियो पर आई पी सी की धारा 379 ,328 ,120  बी के तहत मामला  दर्ज कर लिया गया है 




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad