Husband Killed His Pregnant Wife - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Monday 4 September 2017

Husband Killed His Pregnant Wife

निकिता जी की प्रेगनेंसी की खबर से आपा खो बैठा फौजी पति




जांजिगीर. बीते 17 अगस्त की रात पत्नी को मारकर सुसाइड करने वाले फौजी के मामले में एक नया मोड़ आया है। शॉर्ट पीएम में खुलासा हुआ है कि मृतक 3 महीने की गर्भ से थी घटना के दिन ही मृतक की तबियत खराब होने पर उसकी जाँच की गई थी। डॉक्टर ने बताया कि उसे तीन महीने का गर्भ है उसके बाद से उसका  पति काफी परेशान था फौजी सप्ताह भर पहले ही अवकाश ले आया था और तीन दिन पहले अपनी पत्नी को मायके से विदा कर ले आया था।  ...


- ग्रामीणों ने बताया कि 17 अगस्त की शाम को आकाश शराब के नशे में झूलते हुए बाइक पर घूम रहा था।

- उस दिन उसकी पत्नी की प्रेगन्सी रिपोर्ट आई थी पुलिस की मानें तो आकाश को पत्नी के चरित्र पर संदेह था और वह इस खबर से सदमे  में था।

- दोनों में देर रात इस बात को लेकर काफी चर्चा हुई। उसके बाद आकाश ने टेलीफोन के तार से पत्नी निकिता का गला घोंटा और खुद ट्रेन से कटकर जान दे दी।

तीन महीने पहले ही हुई थी शादी



मई में हुई थी शादी
- पामगढ़ थाना इलाके के रहने वाला 21 साल का आकाश सिंह भारतीय थल सेना में गनर था

- ग्राम कसौंदी जिला जंजीजीर की रहने वाली निकिता सिंह की शादी गांव कोड़ाभाट, थाना पामगढ़, जांजिगीर का रहने वाला आकाश सिंह से 7 मई 2017 हुआ था।

- घटना से तीन दिन पहले ही मृतिका अपने मायके से ससुराल आई थी फौजी भी अवकाश लेकर आया था


सोशल मीडिया से हुई शिनाख्त
- सुबह 4 बजे स्टेशन मास्टर को रेलवे ट्रैक पर लाश होने की सूचना मिली।
- उन्होंने घटना की सूचना जीआरपी चांपा को दी  तब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी
- इसके बाद वॉट्सएप पर मृतक की शव की तस्वीर वायरल होने पर शिनाख्त हुई
- जवान का शव जीआरपी चांपा द्वारा रेलवे ट्रैक से उठाकर प्लेटफार्म नं। 2 पर लाया गया
- शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अकलतरा भेजा गया।






सुसाइड नोट में यह लिखा गया

'' मैं आकाश अपने पूरे होशो हवास में कह रहा हूं कि मैं और मेरी पत्नी निकिता अपनी मर्जी से हम दोनों आत्मदाह  करने जा रहे हैं। पहले मैंने  निकिता का गला दबाया और मैं खुद अपनी जान देने रेलवे स्टेशन जा रहा हूँ । इसमें मेरे परिवार का कोई दोष नहीं है मैंने और निकिता ने खुद ही ये कदम उठाया है। यह मेरी मजबूरी है कि मैं फौज में हूं और  सिर्फ 2-3 महीने ही घर आता हूं। ''

सुसाइड नोट

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad