यह आदमी के बदनसीबी न कहें तो क्या कहें, क्या पता था देश की राजधानी उनकी मौत की प्रतीक्षा कर रही है बेटे ने पहले बाप को खोया फिर साथ दिल्ली आई मां को भी खो दिया घटना बहुत ही दुखद, साथ ही रेलवे की लापरवाही की है, रविवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के नीचे आने से महिला की मौत हुई। महिला चोर से भिड़ने के कारण सामने से आने वाली ट्रेन का नीचे आ गई ।
आपको बता दें कि राजस्थान से एक महिला अपने बेटे को पीजी दिलाने के लिए उसके साथ दिल्ली आयी थी , बेटे का हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन हुआ है। महिला अपने बेटे के साथ योगा एक्सप्रेस से पुरानी दिल्ली आ रही थी सुधीरडिब्बे के दरवाजे के पास खड़ा था और जब स्टेशन आने वाला था तो ट्रेन मिठाई पुल के पास स्लो हुई थी । उसी दौरान एक चोर ने महिला के बैग को छीनने की कोशिश की, तो महिला भी चोर से भिड़ गए महिला ने अपना बैलेंस खो दिया और नीचे ट्रैक पर गिर गई महिला ट्रेन के नीचे आ गई , जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो उसकी मौत हो गई ।
महिला के बेटे सुधीर ने इस दुखद घटना के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया, कहा कि रेलवे नागरिकों की सुरक्षा के बारे में बहुत ही लापरवाह है साथ ही वह अपने पिता की मौत से जुड़े एक घटना के बारे में बताया था कि उसके पिता गार्ड थे, और एक एटीएम में लूट के दौरान बदमाशों ने उनके पिता को मार दिया था। पुलिस ने महिला की शव उनके रिश्तेदार को भिजवा दिया था। महिला राजस्थान के भिवंडी के रहने वाली थी । घटना बहुत ही दुखद है, एक जवान लड़का है जो अब अपना करियर बना रहा है, और जिसकी माँ-बाप दोनों ही बदमाशों-चोरों से भिड़ने के कारण अपनी जान गंवा बैठे। आखिर उसका दर्द कौन समझेगा? सरकारों को ऐसे हादसे को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएंगे।
No comments:
Post a Comment