रिश्ते जब गलत तरीके से बनाए जाते हैं तो उनका अंजाम भी गलत हो सकता है, क्योंकि ऐसे संबंधों को टूटने का डर अक्सर ही बना रहता है। ऐसा ही एक वाकया दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके का सामने आया है। जहां एक युवक ने एक महिला को मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली दोनों के बीच रिश्तों को लेकर हुआ विवाद सामने आ रहा है।
युवक ने रविवार रात को महिला को मुखर्जी नगर की कारोनियन पार्क में गोली मारी थी, जहां युवा की मौके पर मृत्यु हो गई और महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है
आपको बता दें कि महिला का एक 9 साल का बेटा है, महिला मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है। और महिला अपनी पति के साथ दो साल पहले ही दिल्ली आई थी , महिला का पति मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, अपनी जाब के चलते उनके परिवार को दिल्ली आना पड़ा था। महिला से सोनू की पहचान उसके कुछ पुराने दोस्तों के जरिए हुई थी । बाद में धीरे-धीरे दोनों मिलने लगे, दोनों में प्यार हो गया महिला ब्यूटी पार्लर का काम करती है
सोनू और महिला रविवार की रात एक पार्क में मिले थे, जहां किसी बात पर सोनू ने महिला को धक्का दिया और उसके सिर में चोट लग गई, फिर सोनू ने महिला के हाथ में गोली मार दी। फिर उसके तुरंत बाद खुद को भी गोली मार ली घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें कहा गया कि दोनों कुछ समय के लिए साथ थे पुलिस को वहां से वो गन भी मिला, जिससे सोनू ने गोली मारी। जीवन की इस आपाधापी में लोग क्या कर रहे हैं, वह समझ नहीं पाते । और जल्दबाजी में किए गए फैसले उन्हें वहाँ पहुंचाएंगे, जहां से वह फिर कभी वापस नहीं आ सकते । लोगों को संबंध सोच समझ कर बनाने और एक दायरे तक ही सीमित रखने चाहिए।
No comments:
Post a Comment