11th के साइंस स्टूडेंट ने ट्रेन के सामने कूदकर की ख़ुदकुशी - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Monday 4 September 2017

11th के साइंस स्टूडेंट ने ट्रेन के सामने कूदकर की ख़ुदकुशी



डेथ गेम ब्लू व्हेल के कारण देश में 9वी मौत, मध्य प्रदेश के दमोह में 11 वीं के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली , मरने से पहले दोस्तों से बोला था मेरे पास समय कम है
दोस्तों का कहना है कि सिर्फ पांच दिन पहले ही उन्हें गेम के बारे में बताया गया था पेपर में पढ़कर एक दिन पिता ने छात्र से पूछा कि यह कौनसा खेल है
बतादें  कि डेथ गेम ब्लू व्हेल की खूनी खेल भारत में रुक नहीं रहा है शनिवार रात 11 वीं कक्षा के स्टूडेंट  सात्विक ने ट्रेन के आगे आकर ख़ुदकुशी कर ली । बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से हर जगह मोबाइल ले जाता था  दोस्तों के अनुसार, ब्लू व्हेल गेम खेलने के कारण काफी परेशान था उसने दोस्तों से कहा- मेरे पास समय कम है 15 दिन पहले सात्विक ने दोस्तों से कहा- पता करने के लिए कि लोगो को  कैसे मारते हैं, - खेल खोज रहा हूँ, मिल नहीं रहा  है। पता करना है, गेम लोगो को  कैसे मारता है जब दोस्तों ने पूछा- क्या तुम  खेलना है यह गेम उसने जवाब  टाल दिया
सात्विक आखिरी टास्क को  पूरा करने के लिए ट्रेन के सामने घुटने  टेककर बैठ गया। उसकी शव बुरी तरह क्षत-विक्षत स्थिति में मिला। उसके दोस्त रितिक का कहना है कि सात्विक ने 5 दिन पहले ब्लू व्हेल गेम  के बारे में बताया था। प्रदेश में सुसाइड गेम से यह पहली मौत है जहां सात्विक की मौत हो गई थीं उससे कुछ दूरी पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरेसे  कुछ फ़ोटोज़ मिले हैं।
फुटेज में सात्विक फुटेरा फाटक के डाउन ट्रैक पर सीमेंट के खम्भों के पास बैठा हुआ है। जैसे ही ट्रेन आती है, वह घुटने टेककर उसके  आगे बैठता है। सुबह पुलिस मौके पर पहुंचते हैं तो उसकी शव बुरी तरह खराब-हालत में मिलता  है। सात्विक विज्ञान का छात्र था उसके पिता संजय पांडे जनपद पंचायत दमोह में कार्यरत हैं एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि सात्विक का मोबाइल फोन लॉक है। जांच में डेटा सामने आ जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले अखबार में ब्लू व्हेल गेम की खबर देखकर पिता ने सात्विक से पूछा कि यह कैसा गेम है। सात्विक की छोटी बहन ने बताया कि यह विदेश में खेला जाता है। बतादें  कि सुसाइड के लिए उकसाने वाले खेल की वजह से गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुड्डूचेरी समेत कई राज्यों में स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं। रूस में बनाये खेल गेम भारत सहित चीन, अमरीका और कई देशों में खेल 130 से ज्यादा लोगों की जान ले ली गई है। गेम में 50 दिन की टास्क दी जाती है और आखिर में सुसाइड जैसा कदम उठाना होता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad