भाई का शव देखकर फूट-फूट कर रोई बहिन - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Monday 18 September 2017

भाई का शव देखकर फूट-फूट कर रोई बहिन


गुमला (झारखंड)। रांची-गुमला मेन रोड पर रविवार को एक ट्रक की चपेट में  आने पर 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई हादसे के बाद मौके पर भीड़ जम गई  भीड़ से एक महिला निकल युवक के चेहरे  को देखकर  फूट-फूटकार रोने लगी। महिला ने शव की पहचान अपने भाई के रूप में की इसके बाद सड़क पर बिखरे मांस के लोथड़े उठाकर जमा करने लगी । मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था महिला भी साथ गई  इसी बीच महिला का बेटा पहुंचा और उसने बताया कि मामा जिंदा है। एक्सीडेंट में मृत युवक कोई और है तब जाकर महिला ने राहत की सांस ली

-दरअसल, शव का चेहरा बिगनी देवी के भाई से काफी मिल रहा है। इसलिए बिगनी अपने भाई को मृत समझ काफी रोने लगी । अभी भी मृत युवा का पहचान नहीं हो सकी  है।


-सड़क किनारे स्थित खेत में बिगनी देवी काम कर रही है इसी बीच रोड एक्सीडेंट हुआ और अन्य लोगों  के साथ  बिगनी भी मौके पर पहुंच गई ।


-बिगनी देवी ने शव की शिनाख्त अपने भाई धोधरा गांव निवासी बंधन उरांव के रूप में की  और शव से लिपटकर रोने बिलखाने लगी।


-फिर रोते हुए सड़क पर बिखरे मांस के लोथड़े को मिलाकर एक प्लास्टिक के बोरे में जमा करने लगी । उसने पुलिस को भी शव भाई के होने का बात कही


-मोक़े पहुंचे गुमला थाना के एएसआई अजय कुमार सिंह नाम पता नोट करने के बाद एक ट्रैक्टर में लाद कर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया 

महिला के परिजनों को लोगो ने दी थी जानकारी 

-बिगनी देवी शव के साथ पोस्टमार्टम हाउस भी पहुंची  लोगों ने बिगनी देवी के परिजनों को बताया कि वह भाई की मौत पर पोस्टमार्टम हाउस में काफी विलाप कर रही है।

-परिजन यह सुन हैरान रह गए क्योंकि बिगनी देवी का भाई बंधन घर पर सकुशल उपस्थित था। इसके बाद बिगनी के बेटा अपने दोस्त के साथ पोस्टमार्ट हाउस पहुंचा और माँ को सही बात बताई

-उसके  बाद में पल भर में बिगनी देवी का दुख खुशियों में बदल गया था। माँ की संतुष्टि के लिए बेटे ने फिर से मामा से फोन पर बात भी करवाई


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad