थाने में हुई कांस्टेबल की हत्या, पत्नी बोली-मेरे पति को मार दिया - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Friday 15 September 2017

थाने में हुई कांस्टेबल की हत्या, पत्नी बोली-मेरे पति को मार दिया


नई दिल्ली.रोहिनी जिले के विजय विहार ठाणे में हेड कन्स्टेबल राजेश सैनी की बुधवार रात हत्या के मामले में परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सैनी की पत्नी ने कहा कि मेरे पति को दौड़ा-दौड़ा कर थाने में उनके ही साथियों ने मार डाला उन्होंने बताया कि बुधवार रात 10.45 बजे थाने से मुझे फोन आया कि मेरे पति की स्थिति गंभीर हो गई है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।


करीब 11.10 बजे परिवार अंबेडकर अस्पताल पहुंचे तो वहां उन्हें राजेश के बॉडी कपडे से ढकी हुई थी पत्नी ने जब कपड़े निकाल दिया तो पाया कि राजेश के दोनों हाथ, छाती में चोटों के निशान हैं हाथों की उंगलियों में नील पड़ा हुआ देखा और दोनों अंगूठे में स्याही लगी हुई हुई थी। उनके बड़े बेटे नितिन ने बताया कि अस्पताल में लेडी इंस्पेक्टर ने उनसे पूछा था कि क्या आपका पिता गुस्से में रहते हैं, क्योंकि उनकी मूड रात्रि से ही  खराब था , उनके साथियों के साथ झड़प भी हुआ था।

सीसीटीवी कैमरा केवल बच्चों को डराने के लिए हैं


नितिन ने कहा कि सुबह 10 बजे डीसीपी रिशीपेल के सामने वही इंस्पेक्टर अपनी झड़प वाले बयान से पलट गया। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे के बारे में पूछा गया तो मुझसे कहा कि यह काम नहीं है यह बच्चों को डराने के लिए लगाए गए हैं। वहीं, राजेश सैनी की पत्नी राजेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ काम करने वाले हेड कांस्टेबल सत्यवान, कन्स्टेबल दीपेंद्र और कन्स्टेबल हितेश ने ही मेरे पति को मारा है।


वे दायें हाथ से लिखते हैं और उनके घुटने के नीचे पर बाईं ओर गोली आर-पार हो गई है तो यह सुसाइड कैसे कह सकता है?


तीन अनसुलझे प्रश्न:


1. राजेश की पत्नी और परिवार ने दावा किया है कि उनके पति के हाथों में नील पड़ा है और हाथों में नोचने के निशान  हैं, दोनों अंगुठे में स्याही लगी हुई है, उनके हाथों में स्याही के निशान कहाँ से आए हैं?


2. विजय विहार थाने के संतरी  कक्ष में तैनात संतरी घटना के दौरान कहां था? पुलिस ने बार-बार अपना बयान क्यों बदला?


3. हेड कन्स्टेबल राजेश सैनी रात के समय ड्यूटी पर थे, उनकी ड्यूटी के शुरू से रात 8 बजे से 8 बजे तक होता है। केस दर्ज होने से पहले पुलिस का कहना था कि राजेश ने एक दूसरे कांस्टेबल से रिवॉल्वर लेकर खुद को गोली मार दी थी। केवल 15 सेकंड के भीतर ही वे खुद को गोली मार दी लेकिन वे दायें हाथ से लिखते हैं और उनके घुटने के नीचे की तरफ से गोली आर-पार हो गई है। दाएं हाथ से लिखने वाला व्यक्ति खुद को कैसे हाथ से बांटकर गोली मार सकता है?

एसएचओ से परेशान थे '

राजेश सैनी की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 20 दिनों से मेरे पति मुझसे कह रहे  है कि एसएचओ के साथ उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं किया गया है। मैं इस थाने से ड्यूटी बदलना चाहता हूं। थाना परिसर में उनके दूसरे सिपाहियों से झड़प हो तो पूरे थाने में काम कर रहे पुलिस कर्मियों ने बीचबचाव करने की कोशिश क्यों नहीं की मेरे पति को षडयंत्र के तहत मारा गया है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad