58 साल के कॉन्स्टेबल ने मासूम के साथ की दरिंदगी की सारी हदें पार - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Monday 18 September 2017

58 साल के कॉन्स्टेबल ने मासूम के साथ की दरिंदगी की सारी हदें पार



: बंगाल में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 58 साल कांस्टेबल हरिदास रॉय को पश्चिम बंगाल पुलिस बैरक के अंदर एक नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताओ कि पीड़ित बच्ची केवल कक्षा 4 में पढ़ती है  ये घटना 6 सितंबर को हुई थी लेकिन आरोपी कान्स्टेबल को गिरफ्तार शनिवार को किया गया है। कोच बिहार जिला पुलिस अधीक्षक अनूप जेसल ने बताया कि रॉय को तुरंत ही पुलिस बल से निलंबित किया गया है और उसे एक जिला अदालत में पेश किया गया है। अपराधी को बख़्शा नहीं जाएगा ।

बता दें कि दानाघाट विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक उदय गुहा ने कहा कि अपराध पुलिस बैरोकों के भीतर किया गया था। 11 साल की पीड़ित बच्ची पहले सदमे की वजह से कुछ दिनों चुप थी । लेकिन 16 सितंबर की शाम को उसने अपनी माँ को सबकुछ बता दिया है। जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया और 17 सितंबर को एक जिला अदालत में पेश किया गया, जिसमें उसे 14 दिन की जेल की सजा सुनाई गई है। वह पीड़ित को सोमवार को काउंसलिंग के लिए भेजा गया था, उसके बाद उसे मेडिकल के लिए भेजा जाएगा।]

वहीं पीड़िता की माँ एक विधवा है और दानाघाट शहर की पुलिस बैरक पास एक छोटा भोजनालय  चलाती है। बच्ची वहीं एक स्थानीय स्कूल में पढ़ती  है और उस भोजनालय में अपनी माँ की मदद भी करती है। वहां जितना भी पुलिस कर्मचारी रहते हैं वो सब वहां के नियमित ग्राहक हैं। जिला पुलिस सूत्रों ने बताया कि 6 सितंबर की सुबह, लड़की रोटी और सब्जी करी देने के लिए बैरक गए जहां रॉय  ने उसे पकड़ कर एक कमरे में खींच लिया और उसकी बलात्कार किया।

जब पीड़िता की मां को सबकुछ पता चला तो वह सबसे पहले रॉय के  पास गई  पर रॉय ने उन्हें कुछ नहीं बताने की  धमकी दी। उसके बाद वह बच्ची के स्कूल गई  जहां शिक्षक की मदद से उसने पुलिस को केस दर्ज करावाया।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad