9 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश,आरोपी गिरफ्तार - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Friday, 22 September 2017

9 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश,आरोपी गिरफ्तार



गुड़गांव के बाद पानीपत के द मिलनियम स्कूल में 9 साल की बच्ची से रेप की कोशिश का आरोप लगाया गया 22 साल का युवक निकला। ये स्कूल में स्वीपर है घटना के 38 घंटे बाद गुरुवार देर रात अरेस्ट किया गया था। युवा राकेश नगर का रहने वाला है

इससे पहले पुलिस ने हिरासत में लिए 5 स्वीपर, 7 अन्य स्टाफ की फोटो गुरुवार शाम बच्ची को दिखाया गया था। इस दौरान वह काफी डरी रही उसके बाद मां ने फोटो दिखाया तो उसने आरोपी को पहचान लिया। 


प्रोटेस्ट के बाद द मिलनियम स्कूल तीन दिन बंद:-

उसके बाद बच्ची के परिजनों की उपस्थिति में सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन ने पेरेंट्स से मांग की कि स्कूल मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाए जांच पूरी हो जाने तक लोकल एडमिनिस्टेशन स्कूल को टेकओवर करे।


बच्ची ने क्लास इंचार्ज को बताई थी आपबीटी, लेकिन उन्होंने यकीन नहीं किया:-

बच्ची ने सीपीओ निधि गुप्ता को बताया कि मैं बुधवार को स्कूल जाने के 5 मिनट के बाद करीब 7:45 टॉयलेट के लिए गई तो अंग्रेजी लैब से कोई झांक रहा था। जैसे ही टॉयलेट में गई तो हरे रंग का टी-शर्ट पहने हुए एक युवक आया और मेरे साथ गंदी हरकत करने लगा मैं चिल्लाने  लगी तो मुँह दबा दिया। उसने धमकी दी कि अभी तो  मैं जा रहा हूँ, लेकिन अगर किसी से कहा तो मैं कुछ भी कर सकता हूं। वहाँ से कैसे करके बाहर आई इसके बाद परीक्षा शुरू हुई तो मै डरके  मारे रोने लगी । कक्षा के इंचार्ज को पूरी बात बताई , लेकिन उन्होंने यकीन नहीं किया


सात राज्यों में 1 9 शाखाएं हैं स्कूल की:-

मिलेनियम स्कूल श्री राधारमण एजुकेशन ट्रस्ट का है। इसके चेयरमैन गुड़गांव के शांतिनु प्रकाश हैं ये आईआईएम अहमदाबाद से पास आउट हैं और ऑनलाइन स्मार्ट क्लास एडुकॉम सॉल्यूशन लिमिटेड चलाते  हैं। इंदौर, जयपुर, सूरत, मेरठ, पटना सहित सात राज्यों में 19 शहरों में स्कूल के ब्रांच हैं। 10 और खोलने की तैयारी है हरियाणा में पानीपत, कर्नल और कुरूक्षेत्र में इसकी शाखाएं हैं। पानीपत में यह 2009 में खुला। तब 234 बच्चे पढ़ते थे, अब 1050 हैं।यह शहर का सबसे पॉश इलाके अनसल सुशांत सिटी में बना है कैम्पस 4.7 एकड़ में फैला है। यहां  12 वीं तक  की पढ़ाई होती है तीन एकड़ में बना स्कूल भवन चार मंजिला है। ऊपर के दो मंजिलें खाली हैं पहली से पांचवीं  तक की पढ़ाई पहली मंजिल पर होती  है।


शेष नीचे कक्षा 5 तक सालाना फीस 1.15 लाख और 11 वीं -12 वीं के 1.26 लाख है।




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad