56 घंटे बाद सड़ी गली अवस्था मे मिला बच्ची का शव - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Friday, 22 September 2017

56 घंटे बाद सड़ी गली अवस्था मे मिला बच्ची का शव



नई दिल्ली बेटी माँ से अधिक पिता को प्यार करती  है पिता भी उसे सुरक्षा का एहसास दिलाता है लेकिन जामिया नगर इलाके में नशे में धुत एक ऐसे पिता का कामकाज सामने आया है, जिसने दूध के लिए रो रही थी  1½ साल की बच्ची की हत्या करके उसका  शव नाले में फेंक दिया।


56 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी के घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित नाले से बच्ची का शव सड़ी-गली अवस्था में बरामत किया । पुलिस ने हत्या और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर आरोप लगाया है कि राशीद जामल को गिरफ्तार किया गया है। इंसानियत को शर्मसार करने  की यह घटना 19 सितंबर की है नशे में धुत पति ने माँ के सामने बेटी को पटका


नशे में धुत पति ने माँ के सामने बेटी को

दक्षिणी पूर्वी जिला के शाहीनबाग में राशिद पत्नी मोफ़िदा बेगम और आठ बच्चों के साथ रहती थी । वह वहाँ आएदिन शराब पी कर पत्नी और बच्चों के साथ झगड़ा करता था  19 सितंबर को भी किसी बात को लेकर वह बड़े बेटे को पकड़ के पीटने  लगा मोफ़िदा ने बीच-बचाव करनी चाही तो उस के साथ भी मारपीट की इसी बीच उसकी डेढ़ वर्ष की सबसे छोटी बेटी दूध के लिए रोने लगी , इस पर नशे में धुत आरोपी ने बच्ची को माँ के सामने ही जमीन पर पटक दिया। यह देख डरी-सहमी  माँ चिल्लाती हुई घर से बाहर निकली  और आस-पास के लोगों को  इकट्ठा कर लिया । लोग जब तक उसके घर पहुंचे , वह बच्ची को लेकर भाग गया था। कुछ देर बाद घर वापस लौटने पर लोगों ने उसकी पीटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया 


घर से 500 मीटर दूर नाले में मिला हुआ शव

पुलिस ने हिरासत में जब उसे पूछताछ की थी तो वह बच्ची को नाले में फेंकने के बारे में बताया। इसके बाद फायर, एनडीआरएफ, क्यूआरटी और डिकाखोरों की टीम ने नाले में बच्ची की खोज शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। इस पर जामिया नगर थाने में अपहरण का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था।

 गहन पूछताछ और बच्ची की खोजबीन के लिए कोर्ट में पेश कर पुलिस ने उसे एक दिन का रिमांड लिया था। सख्ती से पूछने पर उन्होंने कहा कि घर से 500 मीटर दूर स्थित नाले में बच्ची को मारकर फेंक दिया था। पुलिस ने जब फिर से बच्ची की तलाश शुरू की थी तो उसकी शव में ही नाले में सड़ी-गली अवस्था मिला।









  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad