नई दिल्ली बेटी माँ से अधिक पिता को प्यार करती है पिता भी उसे सुरक्षा का एहसास दिलाता है लेकिन जामिया नगर इलाके में नशे में धुत एक ऐसे पिता का कामकाज सामने आया है, जिसने दूध के लिए रो रही थी 1½ साल की बच्ची की हत्या करके उसका शव नाले में फेंक दिया।
56 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी के घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित नाले से बच्ची का शव सड़ी-गली अवस्था में बरामत किया । पुलिस ने हत्या और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर आरोप लगाया है कि राशीद जामल को गिरफ्तार किया गया है। इंसानियत को शर्मसार करने की यह घटना 19 सितंबर की है नशे में धुत पति ने माँ के सामने बेटी को पटका
नशे में धुत पति ने माँ के सामने बेटी को
दक्षिणी पूर्वी जिला के शाहीनबाग में राशिद पत्नी मोफ़िदा बेगम और आठ बच्चों के साथ रहती थी । वह वहाँ आएदिन शराब पी कर पत्नी और बच्चों के साथ झगड़ा करता था 19 सितंबर को भी किसी बात को लेकर वह बड़े बेटे को पकड़ के पीटने लगा मोफ़िदा ने बीच-बचाव करनी चाही तो उस के साथ भी मारपीट की इसी बीच उसकी डेढ़ वर्ष की सबसे छोटी बेटी दूध के लिए रोने लगी , इस पर नशे में धुत आरोपी ने बच्ची को माँ के सामने ही जमीन पर पटक दिया। यह देख डरी-सहमी माँ चिल्लाती हुई घर से बाहर निकली और आस-पास के लोगों को इकट्ठा कर लिया । लोग जब तक उसके घर पहुंचे , वह बच्ची को लेकर भाग गया था। कुछ देर बाद घर वापस लौटने पर लोगों ने उसकी पीटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया
घर से 500 मीटर दूर नाले में मिला हुआ शव
No comments:
Post a Comment