13-year-old girl used to sexual abuse - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Friday, 22 September 2017

13-year-old girl used to sexual abuse

13 साल की नाबालिक लड़की का करता था यौन शोषण 



यहाँ एक युवक ने एक 13 साल की लड़की को गर्भवती बना दिया वह काफी समय से लड़की का यौन शोषण कर रहा था लड़की सातवीं कक्षा की छात्रा है आरोप है कि एक दिन घर में लड़की का परिवार नहीं था तो युवा ने उस से दुष्कर्म किया। 

इसके बाद वह अक्सर आ धमकाता  और उसे हवस  का  शिकार बनाता वह उसे अपने घर ले जाकर भी दुष्कर्म करता पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी चौसर  बस्ती निवासी पवन कुमार (19) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले गांव बिदूना का रहने वाला है। यहां वह शादियों में वेटर का काम करता है पुलिस को दिए गए बयान में लड़की ने बताया कि उसके पिता मजदूरी  का काम करते  है चौसर  बस्ती के जिस  मकान में उसका परिवार रहता है, उसके पड़ोस में पवन रहता है

लड़की ने कहा कि करीब छह महीने पहले घर में कोई नहीं था तो पवन ने उसे डरा धमका कर दुष्कर्म किया इसके बाद वह अक्सर उसके साथ यह सब करने लगा वह उसे अपने कमरे में भी ले जाता और उसका  यौन शोषण करता है जब भी लड़की  के घर में कोई और नहीं होता तो पवन वहाँ आ धमका । वह डरा धमका  कर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता था 

पिछले दिनों से लड़की के  पेट में दर्द रहने लगा उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए  तो पता चला कि वह गर्भवती है बाद में पूछताछ की तो  लड़की ने सारी बात बता दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत की  गई

इंस्पेक्टर ने बताया कि लड़की का फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कराया गया था। इसमें पता चला कि उसे 23 सप्ताह और 6 दिन का गर्भ है पुलिस ने शिकायत के बाद अभियुक्तों के खिलाफ अपराध और संरक्षण के बच्चों को फॉंमिक एफ़ेंस एक्ट 2012 के तहत केस दर्ज कर उसकी  तलाश शुरू कर दी 

इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गांव से भागने की तैयारी में है और वह अपने कमरे में पड़ा सामान उठाने  आया है  । सूचना के आधार पर सब  इंस्पेक्टर गुरप्रीत कौर की टीम ने उसे गिरफ्तार किया उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।








No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad