पाकिस्तानी सेना को दी चेतावनी
Lahore: पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने रविवार को कहा- वह देश के पुराने और दोषपूर्ण सिस्टम को खत्म कर नए कानून को बनवाने की पूरी कोशिश करेंगे, ताकि उनकी तरह किसी को भी प्रधानमंत्री पद से ना हटाया जा सके ।
अपनी इस्लामाबाद से लाहौर की चार दिवसीय यात्रा पर निकले नवाज शरीफ ने कहा कि- उनकी पार्टी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नए तरीके से संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं । और वे संसद में कानून को बदलने के लिए अपना पूरा सहयोग देने को तैयार है । शरीफ ने कहा कि हम नया कानून बनवाएंगे, पुराने संविधान को बदलकर उसकी जगह नया संविधान लाएंगे ।
शरीफ ने कहा कि हमें नया कानून लाने की जरूरत है, ताकि इस तरह किसी पीएम को उनके पद से समय से पहले ना हटाया जा सके । उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सड़कों पर उतरेंगे और जरूरत पड़ी तो हम धरना प्रदर्शन भी करेंगे । शरीफ ने यही भी मांग की पिछले 70 सालों से पीएम को मनमानी तरीके से हटा रहे तानाशाह सेनाध्यक्षों और सुप्रीम कोर्ट के जजों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए ।
साथ ही उन्होंने उन पांच जजों की भी आलोचना की, जिन्होंने शरीफ को पनामा पेपर मामले में पद से हटा दिया था । जिन्होंने उन्हें योग्य से अयोग्य करार दिया । नवाज शरीफ ने सेना को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर इसी तरह सेना ने प्रधानमंत्रियों को उनके कार्यकाल से पहले हटाती रही, तो पाकिस्तान में 1971 की तरह के हालात पैदा हो जाएंगे । शरीफ ने कहा कि वे नहीं चाहते कि फिर से पाक में 1971 की तरही हालात बने, उन्होंने कहा कि अब लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए पीएम को हटाते रहने का यह सिलसिला थमना नहीं चाहिए, इस तरह से पीएम को हटाना जनमत का भारी अपमान है ।
No comments:
Post a Comment