गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई से होने वाले बच्चों के मौत की ये तस्वीरें इतनी दर्दनाक है जो बिना कुछ कहे सारे जख्म बयां करती हैं।कब्रिस्तान सा बना यह अस्पताल जहां एक तरफ बच्चों के रोने की किलकारियों तो दूसरी तरफ मां-बाप के बहते आंसू की तस्वीरें आपको झकझोर कर रख देंगी
गोरखपुर के जिस सरकारी अस्पताल में शासन-प्रशासन की लापरवाही से इतनी संख्या में मासूमों की जान गई है वह पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले बाबा राघवदास के नाम पर है।
बकाया पैसा न मिलने की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई रुकी थी।गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में मृत बच्चे का शव लिए परिजन।
इलाज के दौरान वार्ड में बच्चें,संसाधनों की ऐसी कमी है कि एक वॉर्मर बेड पर चार नवजातों को रखना पड़ता है बच्चें को खोने का गम क्या होता हैं ये तो एक मां ही जानती हैं,सरकार के लापारवाही के कारण इस मां ने खो दिया अपने कलेजे का टुकड़ा ।

No comments:
Post a Comment