दुल्हन ने लगाया दूल्हे पर रेप करने का आरोप - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Saturday, 19 August 2017

दुल्हन ने लगाया दूल्हे पर रेप करने का आरोप

शादी के जोड़े में एक दुल्हन रोती हुई पुलिस स्टेशन पहुंची। वहां उसने दुल्हे पर रेप का आरोप लगाया।

दुल्हन का आरोप है कि सिमरजीत सिंह जिससे उसकी शादी होने वाली थी उसने पहले शादी के नाम पर कई सालों तक शारीरिक संबंध बनाए और जब शादी की बारी आई तो वह भाग खड़ा हुआ। 

दुल्हन ने पुलिस स्टेशन जाकर होने वाले पति के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने युवक को अरेस्ट कर लिया है। दुल्हन नवदीप कौर खुनखुना गांव की रहने वाली है। उसके पति की मौत कुछ साल पहले हो चुकी थी, गांव आरोपी सिमरजीत सिंह उसके पति का दोस्त था। इसके अनुसार आरोपी सिमरजीत का उसके घर आना लगा रहता था।

सिमरजीत ने नवदीप को फुसला कर शादी का वादा किया और कई साल तक शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान नवदीप बार-बार शादी करने के लिए कहती थी लेकिन सिमरजीत हर बार बात को टालता रहता था। शादी के लिए बार-बार कहने पर सिपमजीत ने मंदिर में जाकर नवदीप की मांग में सिंदूर भर कर उससे शादी कर ली। इन सब के बाद पीड़िता ने उससे समाज के सामने घरवालों की उपस्थिति में शादी करने की बात कही।

गांव पिपलावाला के गुरुद्वारा लंगर साहिब में रस्मों के साथ शादी करने के लिये नवदीप और उसके परिवार वाले पहुंचे लेकिन दूल्हा सिमरजीत नहीं पहुंचा। इंतजार के बाद नवदीप ने दूल्हे को फोन किया लेकिन दूसरी तरफ सिमरजीत के भाई ने फोन पर अपशब्द कहकर फोन काट दिया।दुल्हन ने थाना हरियाना में फोन कर मामले की सूचना दी लेकिन कई घंटों के इंतजार के बाद जब पुलिस नहीं आई तो दुल्हन ने 181 हेल्पलाइन पर अपनी कम्पलेन दर्ज की।

TI ने दुल्हन को यह कहकर थाना हरियाना की तरफ रवाना कर दिया की उनका गांव उनकी सीमा में में नहीं आता है इसलिए पीड़िता अपनी शिकायत वहीं जाकर दर्ज करवाए।
इसके बाद दुल्हन के जोड़े में ही नवदीप परिवार के साथ हरियाना थाने पहुंची। यहां पुलिस ने दुल्हन के बयान पर सिमरजीत के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad