यह घटना लखनऊ की है जहां से एक बार फिर मर्डर की घटना सामने आई है। बीते शनिवार को लखनऊ के आशियाना इलाके में खाली प्लाट में हत्या कर फेंकी गई अज्ञात लाश का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। महिला का कहना है कि मृतक ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी, जिसके चलते उसका गला दबा दिया और मौत हो गई। डर के चलते शव को घर के पीछे खाली प्लॉट में फेंक दिया।खाली प्लाट में लाश मिलने से पुलिस के भी होश उड़ गए थे।
पुलिस के लिये सबसे बड़ी चुनौती शिनाख्त की थी। शिनाख्त कुछ ही घंटे में सुनील कुमार मौर्या के तौर हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया और सुनील की पत्नी से पूछताछ शुरू कर दी।
पत्नी पुष्पा मौर्या ने कहा बीते कुछ सालों से सुनील का किसी अन्य महिला से संबंध हो गया था, वो उसको तलाक देना चाहता था। पुलिस को जैसे ही मृतक के अवैध संबंध और प्रेम प्रसंग का पता चला उसने पूरा ध्यान सुनील मौर्या के मोबाइल डिटेल पर लगा दिया। मोबाइल लोकेशन और काल डिटेल के आधार पर सुनील की आखिरी लोकेशन ठीक उसी जगह थी जहां लाश मिली थी। वहीं जिस नंबर से सुनील की बात ज्यादा हुई वो भी लाश बरामगी वाले प्लाट के पास ही था।
पुलिस का शक पुख्ता हो गया कि हत्या आसपास के लोगों ने ही की है। इस बीच पुलिस को थाने में दो दिन पहले आई एक दुराचार की तहरीर के नामजद आरोपी पर ध्यान गया। नामजद आरोपी कोई और नहीं, मरने वाला सुनील मौर्या था। एक तरफ रेप की तहरीर, वहीं मोबाइल लोकेशन, काल डिटेल। ये सारे सबूत काफी थे आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिये, जिसके चलते पुलिस ने आनन फानन में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ हुई तो पता चला कि आरोपी महिला तलाकशुदा है।
पुलिस के मुताबिक मृतक का महिला और उसके भाई की नौकरी लगवाने के बहाने 9 लाख रुपये लेकर घर में आना जाना था। 17 अगस्त की शाम भी सुनील नशे में धुत था, उसने आरोपी महिला से शादी करने के नामपर जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसके बाद महिला ने सुनील की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस को आशंका है कि आरोपी महिला अकेले हत्या नहीं कर सकती। लिहाजा पुलिस पूछताछ के आधार पर इसके मददगार का पता लगाने में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment