Ajmer: भिलवाड़ा में 24 साल की युवती ने घर में टॉयलेट ना होने के कारण पति को तलाक दे दिया ।भीलवाड़ा की फैमिली कोर्ट में शुक्रवार को महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया । देश में यह पहला ऐसा केस सामने आया है कि जब शादी के बाद घर में टॉयलेट ना होने पर पत्नी ने पति को तलाक दिया है
दरअसल आपको बता दें कि दोनों की शादी 2011 में हुई थी, और महिला पहली बार 2015 में कोर्ट गई थी । और तलाक के लिए याचिका दायर की थी । महिला का कहना है कि घर में ना ही बाथरूम है और ना ही टॉयेलट, वो अपने पति से पिछले 4 साल से कह रही थी, लेकिन पति कुछ नहीं सुनता था और मजबूरन शौच के लिए खेतों में जाना पड़ता था । कोर्ट में पति ने कहा कि जब गांव की ज्यादातर महिलाएं भी शौच के लिए खेतों में जाती है, तो यह तो नार्मल बात है, उनके हिसाब से कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है । पति ने यह भी कहा कि शादी के समय तो महिला के परिवारवालों की तरफ से टॉयलेट बनवाने को लेकर ऐसा कोई शर्त नहीं रखी गई थी ।
फैमिली कोर्ट ने अपने फैसले में कहा- हम तंबाकू, शराब और मोबाइल जैसी चीजों में कितना सारा पैसा खर्च कर देते हैं, लेकिन अपने परिवार की खातिर घर में एक टॉयलेट तक नहीं बनवा पाते । कोर्ट ने कहा कि गांवों में महिलाओं को शौच जाने के लिए शाम होने तक का इंतजार करना पड़ता है । यह भी एक तरह से महिला का शोषण ही है ।
कोर्ट ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए इतनी कोशिशें और पैसा खर्च कर रही है, तो दूसरी तरफ इस तरह के मामले अभी भी सामने आना वाकई शर्मनाक है




No comments:
Post a Comment