कबाड़ से निकले सिक्के ने बनाया करोड़पति - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Monday, 21 August 2017

कबाड़ से निकले सिक्के ने बनाया करोड़पति

New Delhi: हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली के दुकानदार गौरीशंकर उर्फ विक्की की किस्मत रातों-रात पलट गई। दरअसल, घर में कबाड़ साफ करते वक्त गौरीशंकर को करीब 567 साल पुराना इस्लामिक सिक्का मिला है।

दुबई के एक व्यक्ति ने इस ऐतिहासिक सिक्के की कीमत 1.5 करोड़ रुपए लगाई है। दुकानदार इसे 3.5 करोड़ रुपये में बेचना चाहता है।





बठिंडा के गांव डबवाली निवासी गौरीशंकर उर्फ विक्की डबवाली के सिरसा रोड पर सीट बनाने का काम करता है। दुकानदारी में कमाई बिल्कुल कम होने की वजह से उसने घर में पड़े कबाड़ को बेचकर कुछ रुपए जुटाने की सोची। इसी दौरान बीते रविवार को उसे घर में पड़े एक पुराने संदूक में एक सिक्का मिला। जब उसने इस सिक्के को साफ किया तो इस पर उर्दू में कुछ लिखा था। उसे यह तो एहसास था कि सिक्का ऐतिहासिक महत्व का है लेकिन सिक्के पर लिखा हुआ वह पढ़ नहीं सका।

यह पता लगाने के लिए वह मस्जिद के एक इमाम के पास पहुंचा। इमाम सिक्का देखकर हैरान रह गए। पता लगा सिक्का वर्ष 1450 के समय का है, जिस पर मदीना शहर लिखा हुआ है। करीब 567 वर्ष पुराने सिक्के की फोटो अपने मित्रों के जरिए दुबई तक पहुंचाई तो वहां के एक व्यक्ति ने सिक्के की डेढ़ करोड़ रुपये कीमत लगाई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad