रॉन्ग नंबर से शुरू हुई मोहब्बत का खुनी अंत - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Wednesday, 16 August 2017

रॉन्ग नंबर से शुरू हुई मोहब्बत का खुनी अंत

यह घटना रायगढ़ की है जहां से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है।इस घटना को सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।दरअसल एक शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी को  10 महीने की बच्ची के साथ मौत के घाट उतार दिया।  


घरघोडा ब्लाक के ग्राम रेंगालबहरी में दिल दहलाने वाली ये घटना 15 अगस्त को देर रात हुई। यहां रहने वाला शिवकुमार चौहान ऑटो चलाकर अपना खर्चा चलाता था।पुलिस ने बताया कि चार साल पहले वह रायपुर में ऑटो चलाता था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक रॉन्ग नंबर से फोन आया।

रॉन्ग नंबर से लक्ष्मी चौहान से संपर्क हुआ था और फिर दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। ध्यान देने वाली बात है कि शिवकुमार पहले से शादीशुदा था और उसकी पत्नी रायगढ़ में रहती थी।चार साल से वह लक्ष्मी को भी गांव ले आया था और वह उसकी दूसरी पत्नी बनकर रह रही थी। यहीं 10 माह पहले लक्ष्मी से उसे 1 बेटी भी हुई।

पिछले कुछ दिनों से चरित्र शंका को लेकर लक्ष्मी और शिवकुमार के बीच विवाद चल रहा था।मंगलवार की रात दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ और आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी लक्ष्मी चौहान और 10 माह की बच्ची खुशी की गला दबाकर हत्या कर दी।इनकी लाश ऑटो में डाल दिया। इसके बाद वह अपनी पहली पत्नी की भी हत्या करने के इरादे से गया, लेकिन वह जग गई और शोर मचा दिया। आरोपी घबरा गया और मौके से फरार हो गया।घटना के बाद पड़ोसियों ने जब ऑटो में मां-बेटी के शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी।

इससे पहले कि पुलिस आरोपी को खोज पाती किसी ने गांव के बाहर पेड़ पर आरोपी शिवकुमार चौहान के द्वारा फांसी लगाने की सूचना दी।पुलिस पहुंची तो आरोपी फांसी लगाकर खुदकुशी कर चुका था। पुलिस ने आरोपी शिवकुमार चौहान, उसकी पत्नी लक्ष्मी चौहान और बेटी खुशी के शव को पंचनामे के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।घटना के बाद एफएसएल अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad