डीयू स्टूडेंट लीडर के साथ बदतमीजी कहा..... 'एंटी नैशनल स्लट' - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Thursday, 17 August 2017

डीयू स्टूडेंट लीडर के साथ बदतमीजी कहा..... 'एंटी नैशनल स्लट'

डीयू एक बार फिर से अपने हरकतों को लेकर चर्चा में आ गया हैं। वजह है कॉलेज के स्टूडेंट लीडर से बदसलूकी का मामला सामने आया है।बता दें दिल्ली यूनिवर्सिटी के सत्यवती कॉलेज में डीयू आइसा प्रेसिडेंट कंवलप्रीत कौर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में कंवलप्रीत ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है।

भरत नगर थाने में दी गई अपनी शिकयत में कंवलप्रीत ने बताया कि शाम 4:30 बजे जब वो सत्यवती कॉलेज पहुंचीं तो ओल्ड बिल्डिंग के पास करीब 20 लोगों ने उन्हें घेर लिया और कॉलेज आने की वजह पूछी। फिर वे मेरा वीडियो बनाने लगे और मेरे करैक्टर और राष्ट्रीयता को लेकर सवाल करने लगे।

उन्हें मुझे 'एंटी नैशनल स्लट' तक कहा। कंवलप्रीत का कहना है कि उन्हें धक्का भी दिया गया। उन्होंने बताया कि जब प्रिंसिपल बाहर आए और स्टूडेंट्स को वहां से जाने को कहा, तब जाकर वे वहां से गए। कंवलप्रीत का कहना है कि कुछ स्टूडेंट्स की वो पहचान सकती हैं, उन्होंने अपनी सिक्यॉरिटी की बात करते हुए सख्त एक्शन लेने की मांग की है। 

उनका कहना है कि पुलिस ने उनसे कहा है कि गुरुवार को उन्हें एफआईआर की कॉपी दी जाएगी। कंवलप्रीत डीयू लॉ फैकल्टी की स्टूडेंट हैं और उन्होंने अपनी पुलिस कंप्लेंट में दो स्टूडेंट के नाम भी दिए हैं। साथ ही, उन्होंने एक आउटसाइडर का भी जिक्र किया है। इससे पहले पिछले हफ्ते भी दो आइसा स्टूडेंट्स के साथ मोतीलाल नेहरू कॉलेज में मारपीट करने के आरोप में एबीवीपी मेंबर छतरपाल यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad