हाईटेन्शन वायर से चिपकने पर हुई पल भर में महिला की मौत - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Wednesday, 16 August 2017

हाईटेन्शन वायर से चिपकने पर हुई पल भर में महिला की मौत

आमतौर पर कई  लोग ऐसे हैं  जो बच्चों की लंगोट को घर के बाहर खाली पड़ी गंदी जगह पर फेंक देते हैं। लेकिन कई बार आपकी ये आदत आपको मौत के घाट उतार सकती है। दिल्ली की एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ,  जिसने महिला की जान ले ली। 

मामला साउथवेस्ट दिल्ली के बिंदापुर इलाके का है। जहां एक महिला अपने बच्चे की गंदी लंगोट घर के पीछे फेंक रही थी। तभी वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। 24 साल की अन्नू विश्व नगर में अपने मामा से मिलने गई थी। कहते है जब मौत लिखी हो तो वह कहीं भी किसी भी रुप में आ सकती है। इस महिला की मौत की वजह उसके बच्चे की गंदी नैपी थी। 
अन्नू अपने कपड़ों को सूखने के लिए डालने छत पर गई और बच्चे की गंदी नैपी को घर के पीछे फेंकने की कोशिश की। जैसे ही उसने नैपी फेंकी, घर के ऊपर गुजर रहे हाईटेंशन तार ने इसे अपनी ओर खींच लिया और अन्नू भी उस तार की चपेट में आ गई। उसे बिजली का झटका लगा और वह छत पर वापस गिर गई। झटका इतना ताकतवर था कि उसके कपड़ों में आग लग गई। हालांकि दूसरी तरफ परिवार वालों का कहना है कि अन्नू की मौत से हम हैरान हैं क्योंकि क्योंकि तार छत से दूरा पर ही था। घटना के बाद अन्नू  को अस्पताल ले जाया  गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad