स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Monday, 21 August 2017

स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास



यह घटना पंजाब की है जहां से एक बार फिर छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। स्कूल जा रही गांव बख्शीवाला की एक नाबालिग छात्रा से पहले कुछ कार सवार युवकों ने छेड़छाड़ की और फिर अगवा करने का प्रयास किया। थोड़ी दूर जाकर अपहरणकर्ताओं की कार बंद हो गई और फिर इकट्ठे हुए लोगों ने कार सवारों की धुनाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना बख्शीवाला के इंचार्ज एसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग के चाचा ने शिकायत में बताया कि उनकी भतीजी गांव धंगेड़ा स्थित स्कूल जा रही थी। उसी समय वह भी गुरुद्वारा साहिब में कार पर माथा टेकने के लिए जा रहे थे। जब वो लिंग रोड कैदोपुर से थोड़ा पीछे थे तो एक कार में सवार युवकों ने पेट्रोल पंप के पास पैदल जा रही उनकी भतीजी को जबरदस्ती कार में बिठा लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं।

उसके बाद वे कार को भगाकर ले गए। इसी दौरान शिकायतकर्ता ने भी अपनी कार उनके पीछे लगा ली। जब अपहरणकर्ताओं की कार गांव रोहटी मौड़ां के पास पहुंची तो किसी कारणवश उनकी कार बंद हो गई। इस पर उसने कार से उतरकर शोर मचाया तो आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग और सड़क पर गुजर रहे राहगीर एकत्र हो गए। कार सवार अपहरणकर्ताओं के साथ आ रहा बाइक सवार फरार हो गया, लेकिन लोगों ने कार सवार पांच युवकों को पकड़ लिया और उनकी खूब धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना बख्शीवाला के इंचार्ज एसआइ गुरनाम सिंह ने बताया कि इस मामले में डिंपल शर्मा, नाव खान निवासी पहाड़पुर नाभा, हरप्रीत सिंह निवासी दुलद्दी नाभा, जगसीर सिंह निवासी तोगावाल संगरूर, सतिंदरप्रीत सिंह निवासी अजनाला रोड फतेहगढ़ चूडिय़ां के अलावा मनजीत सिंह निवासी पटियाला गेट नाभा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कार सवार पांच लोग गिरफ्तार हैं, जबकि बाइक सवार मनजीत सिंह निवासी पटियाला गेट, नाभा फरार है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad