बरेली में शुक्रवार को दो बहनों को अज्ञात बदमाशों ने जिंदा जला दिया, दोनों बहनों की हालत गंभीर बनी हुई है
उत्तर प्रदेश में योगी शासन के सौ दिन पूरे हो गए लेकिन यहां अब भी अपराधी बेख़ौफ़ हैं, शुक्रवार को यूपी के बरेली ज़िले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला हादसा सामने आया, यहां के जागीर गांव में दो बहनों को कुछ अज्ञात बदमाशों ने ज़िंदा जला दिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गईं\\
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात दोनों बदमाश तकरीबन 2 से 3 बजे घर में घुसे और सो रही दोनों बहनों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फ़रार हो गए। आग से झुलस रही इन दोनों सगी बहनों ने शोर मचाया, जैसे तैसे आग बुझाई गई लेकिन दोनों बहने बुरी तरह झुलस गईं
अस्पताल में दोनों बहनों को भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी हैं
No comments:
Post a Comment