36 children dead, owner absconding on oxygen supply closure - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Saturday, 12 August 2017

36 children dead, owner absconding on oxygen supply closure

ऑक्सीजन सप्लाई बंद करने पर 36 बच्चो की मौत,मालिक फरार 




गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में अब तक 36 बच्चों की मौत हो गई है। मौतों का आंकड़ा बढ़ने के लिए भी खबरें आ रही हैं बताया जा रहा है कि यह मौतें लिक्विड ऑक्सिजन की कमी से हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल को ऑक्सीजन आपूर्ति करने वाली कंपनी पर छापा मारा गया हैऔर । कंपनी का मालिक  फ़रार  है

गोरखपुर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। गोरखपुर का सरकारी अस्पताल बच्चों के लिए कब्रिस्तान बन गया आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही ने कई बच्चे मौत की नींद सुला दिया एक एक कर 33 मासूमों ने अस्पताल में दम टूट दिया ये घटना गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की है, जहां मरने वालों में 13 बच्चे एनएनयू वार्ड और 17 इंसेफेलाइट्स वार्ड में भर्ती हैं।

बताया जा रहा है कि 69 लाख रुपये का भुगतान न होने की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म ने ऑक्सीजन की सप्लाई गुरुवार की रात से ठप कर दी थी। खबरों के मुताबिक पिछले 5 दिनों में 63 बच्चों की मौत हो चुकी है। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी से इंकार किया है।बता दें कि लगातार हो  रही मौत के बाद कांग्रेस ने योगी सरकार को दोषी ठहराया  है। मनीष तिवारी कहा कि योगी आदित्यनाथ को शर्म आनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

दरअसल अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन तो गुरुवार से ही बंद थी और शुक्रवार को सारे सिलेंडर भी खत्म हो गए। इंसेफेलाइटिस वार्ड में मरीजों ने दो घंटे तक अम्बू बैग का सहारा लिया। हॉस्पिटल मैनेजमेंट की बड़ी लापरवाही के चलते  30 बच्चों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। अस्‍पताल में ऑक्सीज़न सप्‍लाई करने वाली फर्म का 69 लाख रुपये का भुगतान बकाया था। ऑक्सीजन की आपूर्ति से निपटने के विभाग ने अधिकारियों को 3 और 10 अगस्त को कमी के बारे में सूचित किया था। पुष्पा सेल ने भुगतान नहीं होने पर आपूर्ति को बंद कर दिया था।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad