भोपाल . पुलिस हेडक्वार्टर की क्यूडी (सीक्रेट डॉक्यूमेंट) ब्रांच में पोस्टेड में एएसपी राजेंद्र वर्मा के खिलाफ वर्क प्लेस पर प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया गया है। एडीजी महिला सेल अरुणा मोहन राव की जांच रिपोर्ट के बाद जहांगीराबाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है। इसी बीच अश्लील बातचीत करते हुए एक ऑडियो भी सामने आया है। लेडी कॉन्स्टेबल का दावा है कि ये ऑडियो एएसपी का है। इसमें एएसपी कह रहे हैं कि एक बार आते समय और एक बार जाते समय गले लगा लिया करो, ये तो शिष्टाचार है। एएसपी सिपाही से करता था अश्लील बातें...
एएसपी की प्रताड़ना और अश्लील बातों से परेशान हो चुकी सिपाही लंबे समय से थाने और पुलिस हेडक्वार्टर के चक्कर लगा रही थी।
मामला वर्क प्लेस पर प्रताड़ना का था, इसलिए उसकी कंप्लेंट पर एडीजी ने जांच शुरू कर दी थी।
मंगलवार को कॉन्स्टेबल पुलिस हेडक्वार्टर पहुंच गई। वह सीएम से मिलना चाहती थी, लेकिन पुलिस पर्सनल ने ऐसा नहीं होने दिया।
मामला सीएम और होम मिनिस्टर की जानकारी में आया तो बुधवार को जांच रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है।
एएसपी के मुताबिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एएसपी राजेंद्र वर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए यानी कार्यस्थल प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया गया है।
फिलहाल उन्हें अरेस्ट नहीं किया गया है। इस धारा के तहत एक साल की सजा का प्रावधान है।
No comments:
Post a Comment