पत्नी की हत्या करने के बाद बच्ची को लेकर फरार हो गया आरोपी पति‍। - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Monday 20 November 2017

पत्नी की हत्या करने के बाद बच्ची को लेकर फरार हो गया आरोपी पति‍।



लखनऊ.राजधानी में एक मह‍िला की डेडबॉडी रव‍िवार को उसी के घर में लटकती म‍िली। मृतका के भाई का आरोप है क‍ि पत‍ि ने ही उसकी हत्या की है। वह शराबी और अय्याश क‍िस्म का व्यक्त‍ि था। आए द‍िन उसके साथ मारपीट करता था। घटना को अंजाम देने के बाद 2 साल की बेटी को साथ लेकर फरार हो गया। अब आशंका है क‍ि कहीं उस मासूम को भी न मार दे। पुल‍िस मामले की जांच में जुटी है। आगे पढ़‍िए पूरा मामला...

 मूलरूप से उत्तराखंड के उधमपुर निवासी मुकेश पाठक लखनऊ के मड़ियांव में मां वैष्णो गेस्ट हाउस के पास एक मकान में किराए पर रहता है।

मुकेश के परिवार में पत्नी स्वाता उर्फ पूनम (30), बेटा आयुष (5) और बेटी त्रिशा (2) हैं। पूनम 4 महीने की गर्भवती बताई जा रही है। आयुष ननिहाल में रह कर पढ़ाई करता है, जबकि मुकेश घरों में आरो (RO) लगाने का काम करता है।

मृतका के भाई नीरज ने बताया, जीजा मुकेश शराबी और अय्याश किस्म का व्यक्त‍ि है। वह अपने ऑफिस की एक महिला कर्मचारी से प्रेम करता है। बहन इसका विरोध करती थी। इसके ल‍िए वह उसे मारता-पिटता था।

जीजा की हरकतों को वह हमेशा फोन पर बताती थी। कई बार उसको समझया गया, लेकिन वो नहीं माना। उसने मेरी बहन को मारकर पंखे से लटका कर भाग गया।

यही नहीं, बहन को मारने के बाद 2 साल की भांजी त्र‍िशा (मुकेश का बेटा) को लेकर भी भाग गया। अब डर है क‍ि वह कहीं उसकी भी हत्या न कर दे।


मुकेश ने पहले ससुर को दी थी सुसाइड की सूचना

नीरज मिश्रा ने बताया, रविवार सुबह साढ़े 7 बजे मुकेश फोन करके पिता से बताया, ''तुम्हारी बेटी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। इसके बाद उसने फोन बंद कर ल‍िया।''

''बहन की मौत की सूचना पाकर हमलोग बारांबकी से मुकेश के किराए के मकान पर पहुंचे तो देखा, उनकी पूनम फांसी पर झूल रही है और मौके पर पुलिस मौजूद थी।''

''पुल‍िस ने भी मुकेश के मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल की, लेकिन उसका फोन लग नहीं रहा है।''

फोन पर मकान मालिक से भी बोला झूठ

मकान मालिक शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया, ''मुकेश का सुबह साढ़ 8 बजे मेरे पास फोन आया। उसने बोला क‍ि उसके कमरे पर जाकर देखो कि पूनम फोन क्यों नहीं उठा रही है।''

''जब मुकेश के कमरे में खिड़की से झांक कर देखा तो पूनम पंखे में साड़ी के सहारे फांसी पर झूल रही थी। मुकेश ने मुझसे झूठ बोला, जबक‍ि उसे पहले से ये बात पता थी। क्योंकि उसने अपने ससुर को साढ़े 7 बजे मौत की सूचना दी और हमें 8 बजे फोन पर बोला कि देखो पत्नी फोन क्यों नहीं उठा रही है।''

क्या कहते हैं पुल‍िस अध‍िकारी

इंस्पेक्टर मड़ियांव राघवन सिंह ने बताया, मृतका के पिता ने दामाद के खिलाफ हत्या करने की तहरीर दी है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad