कृष्णा नदी में नौका दुर्घटना के कारण 19 लोगो की मौत - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Tuesday 14 November 2017

कृष्णा नदी में नौका दुर्घटना के कारण 19 लोगो की मौत



आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार शाम हुई एक नौका दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में छह महिलाएं और चार बच्चे हैं.

द हिंदू के मुताबिक नौका दुर्घटना कृष्णा नदी में हुई. कार्तिक मास के आखिरी रविवार को प्रकाशम और नेल्लोर जिलों के करीब 38 लोग इब्राहिमपटनम के नजदीक पवित्र संगम की ओर जा रहे थे. इन लोगों को वहां महाआरती कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. लेकिन तभी उनकी नाव पलट गई. बताया जाता है कि जिस वक़्त यह दुर्घटना हुई नदी के किनारों पर महाआरती कार्यक्रम के लिए भारी भीड़ थी. संभवत: इसी वजह से कुछ लोगों को तुरंत बचा भी लिया गया.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘नाव किनारे पर आ ही गई थी. तभी उसमें सवार लोग उतरने के लिए जल्दबाजी में एक ही तरह आ गए और नाव पलट गई.’ एक अन्य व्यक्ति के मुताबिक, ‘कई लोग तो पलटी हुई नाव के नीचे दबकर दम घुटने से ही मारे गए.’ ख़बर के अनुसार राज्य के गृह मंत्री चिनराजप्पा ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया है. उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता देने की भी घोषणा की है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad