राजधानी में Unisex सैलून की आड़ में चल रहा था रैकेट - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Sunday 24 September 2017

राजधानी में Unisex सैलून की आड़ में चल रहा था रैकेट


राजेंद्र नगर आरडीए बिल्डिंग में चल रहे एक सैलून में रविवार शाम हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। मेन्स सैलून की आड़ में वहां सेक्स रेकेट चलाया जा रहा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दलाल और चार युवतियों को गिरफ्तार किया।

कार्ड से मिलती थी  फैसिलिटी ...

- महिला दलाल ने अपने  ग्राहक के लिए एक  मेंबरशिप कार्ड जारी किया था जिसके जरिए उन्हे सर्विसेज दी जाती थी।

- पुलिस ने जिन युवाओं और दलाल को गिरफ्तार किया था, वे सभी रायपुर के आसपास के रहने वाले हैं। वहां आपत्तिजनक सामान भी मिले पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। उनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है

- पुलिस के मुताबिक आरडीए बिल्डिंग में पिछले 6 महीने से रिलेक्स प्वाइंट सौंदर्य पार्लर चल रहा है। 

- तेलीबांधा की एक महिला ने वहां किराए पर दुकान लेकर पार्लर खोला था। उसके यहां अवन्ति विहार, पुरानी बस्ती, आरंग और भील पावर की 26 से 32 साल की चार युवतिया  काम करती  हैं ।

- दुकान के अंदर से विभाजनहै  है जहां युवतियां बैठती थीं जहां सुबह और शाम लड़कों का जमावड़ा रहता था। पार्लर से मेम्बरशिप कार्ड भी मिला है  पांच से सात हजार मेंबर  बना कर उसी आधार पर सुविधा दी गई है ।

शंकर नगर में बंद की दुकान राजेंद्र नगर में खोली

- जांच में पता चला है  कि महिला दलाल ने इसके पहले शंकर नगर में पार्लर खोला था। वहां लगातार कॉलोनी उसकी शिकायत कर रही  थी 

- कालोनी के लोगों के विरोध को देखते हुए उन्होंने वहां से दुकान बंद की और अपने पार्लर को  राजेन्द्र नगर में शिफ्ट किया। यहां भी उनकी गतिविधियां संदिग्ध है।

- पुलिस से कई बार अलग-अलग लोगों ने शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। उसके बाद कुछ लोगों ने सीधे नायक अधिकारी से संपर्क किया 

- सिटी एसपी विजय अग्रवाल के निर्देशों पर अधिकारियों के एक युवक को  प्वाइंटर बनाकर भेजा वह मेम्बरशिप से लेकर सभी सुविधाओं को लेकर बात की  सब कुछ रिकॉर्ड करने के बाद वहां रेड की गई









No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad