अनसुलझा रहस्य बनी हनीप्रीत - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Thursday, 21 September 2017

अनसुलझा रहस्य बनी हनीप्रीत



बलात्कार के आरोप में जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीपीत नेपाल में नहीं है। नेपाल सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने हनीप्रीत के नेपाल में ना  होने की खबरों को खारिज किया है।


सीबीआई के डायरेक्टर और डीआईजी पुष्कर कारकी ने कहा है कि हनीप्रीत नेपाल में नहीं है, उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि हनीप्रीत नेपाल को बिराटनगर में देखा गया है और वह नेपाल के पश्चिमी इलाके में हैं, जबकि कुछ लोगों ने हनीप्रीत के काठमांडू में होने का दावा भी किया है पुष्कर कारकी ने कहा कि यह सच है कि वह नेपाल में नहीं है, यह सब गलत सूचना है।


आप को बता दें कि डेरा प्रमुख राम रहीम की सजा के बाद से ही हनीप्रीत फरार  है गुरुवार को हनीप्रीत को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के गंगानगर में दबिश दी, लेकिन उन्हें सफलता नही मिली।गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत को 'सबसे वांटेड' की सूची में शामिल किया है


एक इंग्लिश न्यूज चैनल के मुताबिक, डेरा सहयोगी प्रदीप गोयल के साथ ही विक्की को शनिवार को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया था, उसने भी पुलिस को बताया कि राम रहीम की सजा के बाद से हनीप्रीत नेपाल भाग गई है।

जानकारी के मुताबिक हनीप्रीत इंसा को पकड़ने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर महाराजगंज और आसपास के जिलों में पुलिस द्वारा गश्त भी लगाए जा रहे हैं पुलिस ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय और राज्य के खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने पिछले कुछ दिनों से यूपी के महाराजगंज में डेरा डाले हैं।


आप को बता दे हनीप्रीत इंसा गुरमीत राम रहीम सिंह की सजा के बाद से ही फरार है और हनीप्रीत के खिलाफ हरियाणा में हिंसा को उकसाने का आरोप है।









No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad