Due To Domestic Fights, Daughter-in-Law Murdered By Mother-in-Law - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Tuesday 26 September 2017

Due To Domestic Fights, Daughter-in-Law Murdered By Mother-in-Law

घरेलू झगड़े की वजह से सास ने की बहु की हत्या

जालंधर 16 लाख रुपये का घर खाली करने के लिए करोल बाग में 55 साल की महिला ने छोटे बेटे के साथ मिलकर बहू की हत्या की साजिश रच दी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उनका गुनाह कैद हो गया। गले पर गहरे कट के बावजूद 26 साल  की ममता किसी तरह बच गयी सास उषा, पति प्रदीप और सुपारी किलर कश्मीर सिंह उर्फ़ सोढ़ी  को पुलिस नेअरेस्ट क्रर लिया  है 

ये था पूरा घटना क्रम ...

- फुटेज के मुताबिक सुबह  9:15 पर उषा का बड़ा बेटा विनोद पत्नी सीमा के साथ कही बाहर चला गया।

- घर में ममता, उसकी दो महीने की बेटी अदिति , दो साल का बेटा यश, जेठानी का  बेटा और पति प्रदीप थे

- 9:50 पर प्रदीप दोनों बच्चों को लेकर घर से कार में निकल गया 10:03 पर ममता ने घर का दरवाजा खोला तो सास किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ दाखिल हुई।

- ममता दोनों को कमरे में ले गई  ।10:16 पर सास अकेली बाहर निकली और उसने वाशबेसिन पर हाथ धोए ।

- 10:18 पर पहले सास और फिर व्यक्ति घर से निकले । 10:19 पर खून से लथपथ ममता ने किसी तरह गेट खोला और गली में आकर गिर गयी  और फिर उसे देखकर लोग दौड़े।

ऐसे सास पर शक हुआ पुलिस को

- एसीपी  सतिंदर अस्पताल  पहुंचे तो वहां सास उषा बेटे  प्रदीप को दिलासा देर ही थी  कि सब ठीक हो जाएगा।
- एसीपी  ने नोटिस किया कि सीसीटीवी में सास की साड़ी अलग थी, वह साड़ी बदलकर अस्पताल आई थी।
- एसीपी  ने उषा को बुलाया तो वह गुस्से में बोली की - क्या बात करनी   है।
- पुलिस जब उसे थाना लाई और सीसीटीवी फुटेज दिखाई  तो उषा ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बोली - मैं ही बहू को मारवाना चाहती थी ।
- उसने पड़ोस में रहने वाले सोढ़ी को पांच लाख रुपये सुपारी दी थी पुलिस ने जब सोढ़ी को  गिरफ्तार किया तो उसने भी कपड़े बदले हुए थे।

इसलिए पकड़े गए-हमले से पहले ममता ने ऑन किया था सीसीटीवी

- उषा ने अपने साथ सोढी को लेकर इसलिए बेखॉफ घर में प्रवेश किया क्योंकि वे सोच रहे थे कि सीसीटीवी कैमरे तो बंद ही है।
- सोढ़ी ने पुलिस को बताया कि उषा ने कहा था कि सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए है और वे काम करके निकल जाएंगे ।
- बड़ा बेटा बहू के साथ कोर्ट है तो दूसरे को बाहर भेज दिया है जब वे घर की तरफ जा रहे थे तो कार में सोढी को प्रदीप नजर आया था।
- पुलिस को सात से लेकर 8 बजे तक सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली  है । सोढी ने माना कि वह नशा करता  है । 


















No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad