दलित लड़की से तीन लोगों ने किया गैंगरेप - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Tuesday 19 September 2017

दलित लड़की से तीन लोगों ने किया गैंगरेप




उचाना (हरियाणा) उचाना शहर से लगे पालवा  गांव में गैंगरेप से परेशान दलित लड़की का ख़ुदकुशी  करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि 3 लड़कों ने 18 साल की लड़की से गैंगरेप किया, फिर रास्ते चलते  उस पर फब्तियां  कसने लगे। उसे बदनाम करने की धमकी देकर फिर से बुलाया, लेकिन वह नहीं गई  तो उसके घर पर पोस्टर लगा दिया। इसके बाद लड़की ने जहर खा लिया सोमवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने गैंगरेप, आत्महत्या  के लिए उकसाने और एससी / एसटी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पिता ने कहा- बदनामी के डर से पुलिस को नहीं बताया ...


- विक्टिम के पिता ने पुलिस के की गई शिकायत में कहा है, "मेरी बेटी करीब एक महीने पहले गांव के एक मंदिर से पास पानी लेने गई  थी ।"


- "गांव के रहने वाले राहुल, प्रवीण और काले ने उसे दबोच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।"


- "लड़की ने घर आकर अपनी माँ को घटना की सारी बातें बताई।" हम लोगों ने  परिवार की बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं की । लेकिन बेटी के साथ ऐसा दोबारा ना हो, इसलिए तीनों लड़कों के परिवार वालों से शिकायत की। "


- "सोचा था कि वे लड़कों को समझाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।" तीनों लड़के घर से बाहर चक्कर काटने लगे । जब भी मेरी बेटी किसी काम से घर से बाहर निकलती , ताना और छेड़खानी करते।
'धमकी देकर दोबारा बुलाते थे'


- लड़की के पिता ने कहा, "वे (आरोपी) आए ​​दिन रैप की बात लोगों को बताने के लिए धमकी देकर उसे फिर से गलत काम के लिए बुला लगे।"


- "जब मेरी बेटी उन्हें नहीं मिली  तो उन लड़कों ने घर के बाहर घटना की जानकारी वाला पर्चा लगा दिया।"


- "लड़कों के हरकतों से तंग आकर मेरी बेटी ने बदनामी डर से 16 सितंबर की रात को जहरीला पदार्थ पी लिया।"


- " बेटी को उचाना की एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से गंभीर स्थिति में उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां सोमवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई।"

अारोपीयो  की तलाश में जुटी पुलिस


- युवती के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया था। थाना प्रभारी रोहता ढुल ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


- उन्हें गैंगरेप, खुदकुशी के लिए उकसाने और एससी / एसटी अधिनियम के तहत आरोपी बनाया गया है। - एसपी जींद अरुण सिंह के अनुसार, तीनों की तलाश में टीम के लिए बनाया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad