दतिया में एक युवती को करीब आधी आयु के उस टीन एजर से प्यार हो गया था, जिसको वह कोचिंग पढ़ाती थी । 2 साल का अफेयर चलने के बाद करवाचौथ पर उसने छात्र के लिए व्रत रखा और मांग भरवा ली। अफेयर का राज दोनों के परिजन के सामने खुल गया तो bf का कोचिंग बंद हो गया। इसके बावजूद दोनों छिप कर मिलते रहे थे, लेकिन यह भी अधिक दिन छुपा नहीं रह सका, और परिजन ने दोनों के सामने सामने बैठकर बात करने का निर्णय लिया। इसकी सूचना जब gf को मिली तो उसने फँासी लगा कर ख़ुदकुशी कर ली । ये है मामला ....
- दतिया में बीएसएनएल ऑफिस के पास पंडों का मोहल्ला में रहने वाले 33 साल का विवेचना शर्मा ने बुधवार को अपने कमरे में फंा सी लगाकर सुसाइड कर लिया।
- विवेचना शर्मा ने बीएससी, डीएड और बीएड की थी और विवेकानंद कोचिंग में कॉम्पिटिशन की कोचिंग पढ़ाकर 9 बजे घर लौटकर आ जाती थी । जब वह घर में कहीं नज़र आई , तो पिता ने बेटे आशुतोष से विवेचना को घर में तलाशने के लिए कहा था। भाई ने सभी जगह देखी, लेकिन विवेचना नहीं दिखी तो पीछे बने पूजा घर में देखने के लिए कहा ।
- कमरा अंदर से बंद था, इसलिए आशुतोष ने खिड़की की जाली में झांककर देखा तो पंखे से साड़ी के फंदे पर लटकी विवेचना नजर आई। उसने पिता को बुलाया और हथौड़ा से खिड़की को तोड़कर अंदर घुसा
- बहन के फँा सी लगाने से बाद में आशुतोष ने bf और उसके चचेरे भाई को फोन किया, लेकिन दोनों के मोबाइल बंद मिले। आशुतोष ने आशंका जताई है कि विवेचना की bf से कोई बात हुई है, उसी के बाद में डिप्रेशन में आकर उसने फँा सी लगा ली।
करवाचौथ पर छात्र से भरवाई थी मांग
- विवेचना खलकापुरा मोहल्ला की 16 साल के एक छात्र को कोचिंग पढ़ाती है। इस दौरान उसे टीन एजर छात्र से प्यार हो गया। उनके अफेयर 2 साल से चल रहा था बीते साल करवाचौथ पर ट्यूटर विवेचना ने छात्र के लिए व्रत रखा था और उसके हाथों को खोलकर मांग भरवा ली।
- विवेचना के परिजन को आखिरकार छात्र के साथ अफेयर का पता चल गया। सबने विवेचना को इन रिश्तों की ऊंचे-नीच समझाई और टिनएजर bf का कोचिंग पढ़ना बंद कर दिया गया था।
कुछ दिनों बाद दोनों ने एक बार फिर छिप-छिप कर मिलना शुरू किया। इस बार भी उनका मेलजोल ज्यादा दिन छिपा नहीं
- बीएफ के चचेरे भाई ने दोनों मिलते देख लिया और उन्होंने ये बाद विवेचना के भाई आशुतोष को बताया। बुधवार को विवेचना के टीन एजर bf की कजिन ने आशुतोष को फोन किया और कहा कि वह उसके परिवार के साथ बातचीत करने के लिए आए ।
- आशुतोष की परिजन के साथ और विवेचना के उनके परिवार के साथ bf और चचेरे भाई से मुलाकात हो पाती, पहले ही विवेचना ने bf से फोन पर बात की, वापस आकर सीधे फँसी लगा ली।
No comments:
Post a Comment