एसिड अटैक के बाद दिल का दर्द बयाँ किया लंदन की इस मॉडल ने....... - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Thursday 7 September 2017

एसिड अटैक के बाद दिल का दर्द बयाँ किया लंदन की इस मॉडल ने.......





एसिड अटैक वाली लड़कियों का दर्द क्या होता है यह कोई दूसरा आसानी से नहीं जान सकता है लंदन में रहने वाली  एक युवा मॉडल रेशमा ने  खुद पर एसिड अटैक के बाद आज जब अपनी रिकवरी की तस्वीरों को दुनिया के साथ साझा किया  था तो वो तस्वीरें कुछ लोगों के दिलों को आहिस्ता से छूती हुई कह गईं, कि जिंदगी कभी नहीं रुकनी चाहिए।



आपको बता दें कि लंदन के रहने वाले रेशमा खान व्यवसाय से मॉडल हैं हाल ही में अपने 21 वें जन्मदिन का दिन जब वह अपनी कज़ेन जमील मुख़्तार  के साथ कार से जा रही  थी  तो ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी रुकने के दौरान 2 अनजान लोगों  ने उन पर एसिड अटैक किया इस एसिड अटैक में रेशमा ही नहीं बल्कि उनके कजिन भी बुरी तरह से झूलस गए थे।




यूं तो भारत में ऐसे एसिड अटैक की  घटनाएं होती  रहती हैं और बहुत सारे युवतिया  कई वर्षों तक या ज़िन्दगी भर के लिए उसके दर्द को झेलने के लिए मजबूर हो जाते हैं और दुनिया का क्या है तो वह कुछ दिन ही सब कुछ भूल जाती  है । पर रेशमा ने इतने दिन बाद अपनी रिकवरी की कुछ तस्वीरें टिवटर पर दुनिया के साथ साझा किया गया है




 इन तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि रेशमा की किस्मत  अच्छी  ही है कि ऐसे अटैक के बाद भी उनकी रिकवरी तेजी से हो पाई अब रेशमा कोशिश कर रही  हैं कि उनकी जिंदगी फिर से नई-नई रंगे देखे। तभी तो अपनी तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा है 'नज़र न लगे 




अपनी एक ब्लॉग पोस्ट में रेशमा ने अपने दर्द को  बयान किया जो उन्होंने एसिड अटैक के बाद से अब तक  जिआ है  रेशमा कहती है कि मेरी जली हुई गुलाबी त्वचा मुझे डराती है, मैं सोच रही  हूं कि मेरी सफेद स्किन जल्द ही ब्राउन हो जाए मेरा मुंह खुल नहीं पाता था, बिल्कुल टाइट रहता था लेकिन अब धीरे धीरे रंग बदल रहा है और मैं सामान्य हो रही  हूं।




रेशमा बताती हैं किउन्होंने अभी अपनी  आंख के ऑपरेशन कराए हैं और अब लगता है कि जल्द ही पहले जैसा ही दिखने लगेगा , जो उन्हें  फिर से गति दे सके। रेशमा के इस संदेश को पढ़कर  एसिड अटैक की शिकार उन सभी लड़कियों के दर्द और परेशानियों के साथ उस हिम्मत को महसूस किया जा सकता है, जिन्हे  फिर से जिंदगी जीने की ललक हो रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad