10 साल की मासूम बच्ची ने लिखा पीएम को लेटर कहा, मुझे बचा लीजिये - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Saturday, 23 September 2017

10 साल की मासूम बच्ची ने लिखा पीएम को लेटर कहा, मुझे बचा लीजिये




यूपी के इलाहाबाद में कमला नेहरू हॉस्पिटल के कैंसर डिपार्टमेन्ट में भर्ती 10 साल की बच्ची प्रिंसी ने सीएम-पीएम को एक पत्र लिखा है। जिसमें वह अपने उपचार के लिए गुजारिश कर रही है यह लेटर उसने अपने मास्टर साब के कहने पर लिखा था , जब उसकी माँ  उसके  इलाज के लिए गांव के लोगों से भीख मांगने गई  थी । 'मुझे मरने से बहुत डर लगता है "पढ़ें क्या लिखा है ...

- '' मुख्यमंत्री और प्रधान मंत्री अंकल मैं आपके प्रदेश और देश की गरीब बेटी हूं। मेरा पिता नहीं है मेरी माँ बहुत गरीब है मैं बहुत बीमार हूं मेरे इलाज के लिए डॉक्टर बहुत रुपये मांग रहे हैं। '
'
- '' मेरी मदद करो, क्योंकि मुझे मरने से बहुत डर लग रहा है। मास्टर साहिब बताते हैं कि मरने के बाद माँ नहीं मिलेंगे, मुझे अपना मम्मी के पास रहना है। ''

- '' मैं भी जीना चाहती हूं, पढ़ना चाहती हूं, पढ़-लिख के  बहुत पैसा कमाना चाहती हुँ  ताकि मेरी माँ की गरीबी दूर कर सकूँ 
कृपया मेरी मदद करो। "" आपकी  प्रिंसी। "

"

1 महीने पहले लिखा था लेटर

- इलाहाबाद के यमुनापार के अंतर्गत करछना  तहसील की देवरी कला गांव की रहने वाली ये बच्ची पांचवी कक्षा की छात्रा है। पढ़ने में बहुत होनहार है, उसके  पिता की  मौत हो गई  है।

- ये चार बहनों में दूसरे नंबर की है घर में अपनी विधवा माँ इंदु देवी और बुजुर्ग दादा जी हैं इंदू देवी अपनी चार बेटियों को स्कूल भेजती  है

- खुद  खेतों में काम करके इतना कमाती  है कि किसी तरह से चार बेटियों और बूढ़े ससुर के पालन-पोषण हो सके।

- यह मार्मिक लेटर इलाहाबाद के कमला नेहरू अस्पताल के कैंसर डिपार्टमेन्ट में भर्ती 10 साल की बच्ची प्रिंसी ने करीब 1 महीने पहले अपने स्कूल के मास्टर  के कहने पर लिखा था। जब उसकी  माता  इलाज के लिए गांव घर के चौराहे पर मिन्नत कर रही थी

- रक्त कैंसर जैसे भयावह बीमारी से पीड़ित ये मासूम अभी भी जीवन और मौत से जूझ रही  है।


6 महीने पहले माँ को पता चला बेटी को कैंसर है

- माँ के मुताबिक, आज से 6 महीने पहले प्रिंसी बीमार पड़ी उसे  बुखार था। बहुत इलाज कराया, लेकिन ठीक नहीं हो रहा था  तो उसे शहर के स्वरूप  रानी नेहरू हॉस्पिटल में लाया गया ।

- यहां उसके ब्लड  की जाँच की गई तो चौंकाने वाली रिपोर्ट आई। जो जानकर माँ और दादा के पैरों तले  से जमीन खिसक गए

- प्रिंसी के मा मा प्रेम शंकर को पता चला तो उन्होंने प्रिंसी को कमला नेहरू हॉस्पिटल के कैंसर डिपार्टमेन्ट के हेड डॉक्टर बी पाल को दिखाया।

- उसका इलाज शुरू हुआ कैंसर का इलाज महंगा हो रहा है उसकी  वजह से कर्ज लेना पड़ा था।

रोज लगने वाला एक यूनिट ब्लड और 5 से 6 यूनिट पलेटलेट्स

- पिछले 9 दिन से कमला नेहरू हॉस्पिटल के कैंसर डिपार्टमेंट के वार्ड नंबर -4 में भर्ती की गई प्रिंसी की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।

- उसे हर दिन एक यूनिट रक्त और पांच से छह यूनिट प्लेटलेट्स लगता है। उसकी बीमारी और गरीबी के बारे में जब कॉन्स्टेबल आशीष कुमार मिश्रा को पता चला तो वो उनकी मदद के लिए पहुंचे

- माँ इंदु देवी ने बताया कि विधायक उज्जवल रमन सिंह ने सीएम के नाम में एक लेटर  लिखा है।

बच्ची का इलाज के लिए आगे आया एक कैंस्टेबल

- इलाहाबाद आईजी जॉन ऑफिस में तैनात कॉन्स्टेबल आशीष कुमार मिश्रा सोशल मीडिया पर पुलिस मित्र के नाम से एक प्रोफाइल चलाते हैं।

- उसमें उन्होंने प्रिंसी की मदद के लिए लोगों से अपील की और सीएम और पीएमओ के ट्विटर अकाउंट पर टैग किया गया था, बच्चा की आर्थिक सहायता के लिए गुजारिश भी  की , लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

- आशीष मिश्रा की अपील का असर ये हुआ कि उनके साथ जुड़े पुलिसवाले और सामान्य लोग प्रिंससी की मदद के लिए आगे आने लगे  हैं

- वो कॉन्स्टेबल इस मासूम बच्ची को एक यूनिट ख़ून देने के लिए किसी को किसी को ले जाते है  और ब्लड बैंक से  ब्लड निकलवाकर बच्ची के खून का ब्लड ग्रुप निकलवाकर दे देते है 

3.50 लाख का आएगा खर्च

- कॉन्स्टेबल आशीष मिश्रा का कहना है कि उन्होंने डॉक्टरों से बात की तो कहा कि बच्ची के इलाज में तीन से साढ़े तीन लाख रुपये का खर्च आएगा।

- अभी तक करीब 10000 रुपये मुझे  अननोन लोग ने बच्ची के इलाज के लिए भेजा है। कमला नेहरू हॉस्पिटल के डॉक्टर के माने तो प्रिंसी का ब्लड कैंसर अंतिम स्टेज पर है, इसलिए उसका प्लेटलेट्स लगातार गिर रहा है उसका डायलिसिस चल रहा है







No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad