यूपी के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपनी मां की आंखे फोड़ दी हैं। आपसी विवाद में बेटे ने ऐसा कदम उठाया। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल मां को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
मिली जानकारी के मुताबिक। मामला वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के बलुआ रोड स्थित आनंद नगर कॉलोनी का है। यहां रहने वाले चंदन गुप्ता ने डिप्रेशन में आकर अपनी मां सुमन गुप्ता के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दोनों आंखों को फोड़ दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसकी मां उसकी पत्नी को मारा पीटा करती थी। जिससे नाराज होकर युवक ने मां पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार युवक के पिता आर्मी में तैनात है। मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार। घायल मां की आंखों की रोशनी को खतरा है।
No comments:
Post a Comment