Mumbai: रेमंड कंपनी के संस्थापक 79 वर्षीय विजयपत सिंघानिया के गुरुवार को अचानक सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Loading...
दरअसल घटना उस वक्त की है जब गुरुवार को जब सिंघानिया साउथ मुंबई कल्ब में थे तो शाम को करीब 6:30 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें 48 घंटे के लिेए डॉक्टरों की निगरानी में रहने की सलाह दी क्योकि उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से ज्यादा था। डॉक्टरों ने बताया कि सिंघानिया की हालत ठीक नहीं है, उन्हें अगर समय रहते अस्पताल ना लाया जाता, तो कुछ भी हो सकता था । सिंघानिया ने पिछले साल मार्च में लंदन में कोरोनरी बाईपास सर्जरी करायी थी।
दरअसल आपको बता दें कि देश के कपड़ों के जाने-माने ब्रांडस रेमंड लिमिटेड को अपने बेटे गौतम सिंघानिया को सौंपने के बाद अब विजयपत सिंघानिया खुद मुंबई के ग्रैंड पराडी सोसायटी में किराए के मकान में रह रहे हैं। कुछ दिन पहले विजयपत सिंघानिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मालाबार हिल्स में अपने ड्यूपलेक्स मंजिला घर में रहने का अधिकार मांगा है। और कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उनके बेटे ने उन्हें पाई-पाई के लिए मोहताज कर दिया है।
विजयपत सिंघानिया के वकील दिनयर मेडन ने कोर्ट को बताया कि 78 वर्षिय सिंघानिया ने अपनी सारी संपत्ति अपने बेटे के नाम कर दी, और विजयपत सिंघानिया ने कंपनी में अपने सारे शेयर अपने बेटे के हिस्से में दे दिए। इन शेयर्स की कीमत 1000 करोड़ रुपये के करीब थी, लेकिन अब गौतम ने उन्हें बेसहारा छोड़ दिया है। लेकिन बेटा अब उनपर ध्यान नहीं दे रहा है। यहां तक की सिंघानिया की गाड़ी और ड्राइवर भी छिन लिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment