यह घटना आगरा की है जहां से एक टीचर की शर्मनाक हरकत सामने आई है। दरअसल ट्यूशन पढ़ाने वाली दो बहनों ने मिलकर 15 साल के किशोर की अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो बनाने के बाद दोनों ने मिलकर छात्र को ब्लैकमेल करने लगे। इस डर के कारण दोनों ने बच्चें से लाखों की नकदी और ज्वेलरी ऐंठते रही। लड़का इनके घर ट्यूशन पढ़ने जाता था। आगरा के बड़े कारोबारी परिवार का किशोर अपने घर से गहने और रुपए चुराकर दोनों बहनों को देता रहा। मांग बढ़ती देख परेशान किशोर ने ट्यूशन वाली बहनों की करतूत अपने परिवार वालों को बता दी। लड़के के पिता ने इस मामले में थाना हरीपर्वत में आरोपी टीचर और दो बहनों के खिलाफ पोक्सो अधिनियम व आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Loading...
Copy
लड़के के पिता शहर के एक बड़े कारोबारी का 11 वीं में पढ़ने वाला 15 साल का बेटा कचहरी घाट क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने जाता था। आरोप है कि एक दिन टीचर की बहन ने छात्र के कोल्ड ड्रींक में नशीली पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे वो बेहोश हो गया। इसके बाद टीचर की बहन ने उसके साथ आपत्तिजनक स्थिति में फोटो और वीडियो बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर टीचर और उसकी बहनों ने उसे ब्लैकमेल कर दिया। पहले वो अपने लिए सिगरेट शराब मांगती थी इसके बाद वो कैश मांगने लगी। लड़के ने घर से चोरी करना शुरु कर दिया। पहले उसने चार हजार रुफए घर से ले जाकर टीचर और उसकी दोनों बहनों को दिए।इसेक बाद 10 हजार रुपए दिए। फिर उनकी मांग पर ज्वेलरी ले जाने लगा। उनकी मांग इतनी बढ़ गई कि वो मंदिर से भगवान के सोने के आभूषण भी ले गया।
आरोप है कि छात्र से टीचर और उसकी बहन 15 लाख रुपए मांगे,तो वह घर से सोने की 22 गिन्नी के साथअन्य आभूषण लेकर पहुंच गया। इसके बाद उन्होंने उसपर और पैसे लाने का दबाव बनाने लगी, तो उसने 64 हजार रुपए अपनी दादी के चुरा कर दे दिए। इसके बाद वो और रुपए मांगने लगे और छात्र अपने घर से रुपए चुरा-चुराकर उन्हें देता रहा। बताया गया है इन रुपए और ज्वेलरी से आरोपियों ने कार,मोबाइल,स्कूटी खरीद लिया।
लड़का जॉइंट फैमली में रहता है। पिता का सोने-चांदी का बड़ा कारोबार है इसलिए कैश और ज्वेलरी बाहर जाने पर पता नहीं चला। लेकिन छात्र परेशान रहने लगा। इसपर उसकी दादी ने कारण पूछा तो वो रोने लगा। उसने टीचर और बहनों की ओर से किए जा रहे यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के बारें में बताया। थानाध्यक्ष हरीपर्वत जयकरण सिंह ने बताया है कि यह बेहद संवेदनशील मामला है। सारे तथ्यों की गहराई से जांच करने के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment