लिव इन में रिलेशनशिप में BF के साथ रह रही लड़की को गोलियों से भूना - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Thursday, 17 August 2017

लिव इन में रिलेशनशिप में BF के साथ रह रही लड़की को गोलियों से भूना


यह घटना नोएडा की है जहां से एक महिला ने नकाब पहनकर दूसरी महिला की हत्या कर दी है।नोएडा के सेक्टर 108 स्थित सलारपुर स्थित साईं बाबा कॉलोनी में बुधवार सुबह एक नकाबपोश युवती ने किराए पर रहने वाली 28 वर्षीय एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी युवती बाइक सवार युवक के साथ सलारपुर आई थी। 

वह घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गई। गोली की आवाज से मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची सेक्टर-39 पुलिस घायल महिला को सेक्टर-110 स्थित यथार्थ हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

गोली मारने वाली नकाबपोश महिला का एक पुरुष सहकर्मी बिल्डिंग के बाहर खड़ा था। महिला गोली मारने के बाद बिल्डिंग से बाहर आई और युवक के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई। रायबरेली की रहने वाली कंचन 5 अगस्त को ही अपने पार्टनर कुणाल के साथ दो मंजिला इमारत के वन रूम सेट फ्लैट में रहने आई थी। कानपुर का रहने वाला 
कुणाल नोएडा के ही सेक्टर 40 में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कुक के तौर पर काम करता है।कंचन पर यह हमला सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। 

मकान मालिक हेमवती ने बताया कि घटना के वक्त वह स्थानीय बाजार में कुछ सामान लेने गई थीं। हेमवती ने बताया, 'मैं वापस आई तो देखा कि मेरे घर के बाहर भारी भीड़ लगी हुई है। मुझे पता चला कि कंचन के कमरे में कोई नकाबपोश महिला आई थी और बेहद नजदीक से उसकी गर्दन पर गोली मारकर फरार हो गई।' मौके पर अपनी ड्यूटी पर मौजूद कंचन के पार्टनर कुणाल को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। नोएडा के एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया, 'हम इस मामले की अलग-अलग ऐंगल से जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्ट्या यह मामला विवाहेतर संबंधों को लगता है। हम आरोपी महिला और उसके साथी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मारी गई महिला कंचन शादीशुदा थी। उसकी शादी एक साल पहले लखनऊ के रहने वाले श्याम के साथ हुई थी। दोनों के बीच अनबन के चलते युवती एक रिश्तेदार के यहां कानपुर चली गई थी। वह कानपुर में ही एक केबल ऑपरेटर के यहां नौकरी करती थी, जहां उसकी मुलाकात कुनाल से हुई थी। इसके बाद दोनों नोएडा के बरौला में किराए पर रहने लगे। 5 अगस्त को वे सालारपुर की साईं बाबा कॉलोनी में रहने आए थे। पुलिस पड़ताल में यह भी जानकारी सामने आई है कि महिला दिल्ली के एक युवक के संपर्क में थी। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस इस घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए कंचन के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल चेक करेगी। साथ ही, लिव-इन पार्टनर से भी पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad