आइंस्टीन और हॉकिंग से भी तेज 12 वर्षीय भारतीय - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Thursday, 17 August 2017

आइंस्टीन और हॉकिंग से भी तेज 12 वर्षीय भारतीय



10-12 साल की उम्र में बच्चे खेल-कूद और शरारतों से बाज नहीं आते। आमतौर पर इस उम्र में बच्चे का दिमाग शैतानियां करने और खेलने में लगा रहता है। लेकिन शायद आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि इसी उम्र का एक बच्चा रातों-रात स्टार बन गया है। सबसे खास बात ये है कि यह बच्चा भारतीय और IQ के मामले में आइंस्टीन और ब्रिटिश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग भी पीछे छूट गए हैं।

दरअसल, ब्रिटेन में एक टीवी शो के माध्यम से भारतीय मूल का 12 वर्षीय राहुल रातों रात हीरो बन गया है। शो प्रतियोगिता में उसने सभी सवालों के सही जवाब दिए। चैनल 4 की ओर से प्रसारित शो 'चाइल्ड जीनियस' में राहुल से पहले दौर में 14 सवाल पूछे गए थे। उसका आइक्यू 162 आंका गया है। इस लिहाज से उसका IQ अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफेन हॉकिंग जैसी हस्तियों से भी अधिक है।

इस IQ के साथ वह मेन्सा क्लब के लिए योग्य पाया गया है। यह क्लब उच्च IQ वालों का सबसे बड़ा और पुराना संगठन है। टीवी शो में आठ से 12 साल की उम्र के 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। एक हफ्ते की प्रतियोगिता के बाद विजेता की घोषणा की जाएगी। राहुल ने स्पेलिंग टेस्ट के पहले चरण में पूरे अंक प्राप्त किए हैं।
जीनियस राहुल बताता है कि उसको लैटिन भाषा सबसे ज्यादा पसंद है। वह बताता है कि उसे मैथ्स और जनरल नॉलेज में खासा इंटरेस्ट है। राहुल के पिता मिनेश बताते हैं कि हाल ही में राहुल का IQ टेस्ट हुआ था जिसमें उसे 162 अंक मिले थे। एलबर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग दोनों का IQ 160 है, जो राहुल से कम है। मिनेश बताते हैं कि राहुल छोटी उम्र से हर चीज में काफी तेज था। राहुल अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को देता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad