No One In This Sea Drowns - iTOP News

Post Top Ad

Tuesday, 4 July 2017

demo-image

No One In This Sea Drowns

नहीं डूबता इस समुद्र में कोई भी

dead-sea-salt

हर कोई समुद्र में तैरने का मज़ा लेना चाहता है लेकिन जिन लोगों को तैरना नहीं आता है वो लोग जीवन जैकेट का सहारा लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसे समुद्र के बारे में बता रहे हैं , जिसमें कोई नहीं डूबता

sea

यह जानकर भले ही आप को आश्चर्य होगा लेकिन सच में इस धरती पर एक समुद्र ऐसा है जिसमें कोई नहीं डूबता है दुनिया में डेड सी के नाम से प्रसिद्ध यह समुद्र जॉर्डन और इजरायल के बीच में है इस समुद्र को सॉलट सी भी कहा जाता है इस समुद्र में नमक की मात्रा इतनी अधिक है कि इसका पानी बहुत ही खारा है। यहीं कारण है कि इस समुन्दर मैं कोई भी पौध या जीव नहीं है. 

Dead_Sea_Mud_Bath_Isreal

यहां के पानी में नमक की मात्रा बहुत अधिक होने के कारण इस समुंदर मैं कोई व्यक्ति डूबता नहीं है। यही कारण है कि लोग इस समुद्र में तैरना पसंद करते हैं। अपने समान विशेषताओं के कारण ये समुद्र दुनिया भर में प्रसिद्ध है दुनिया के हर कोने से लोग यहां घूमने आते हैं।

Salt-crystals-in-the-Dead-Sea-itopreporters

इस समुद्र को दुनिया का सबसे गहरा खारे पानी का झील भी कहा जाता है। इस समुद्र के पानी में काफी मात्रा में मिनरल पाये जाते हैं, जिसके कारण यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस डेड सी में स्नान से सभी रोग दूर हो जाते हैं। इसलिए यह समुद्र कई लोगों के लिए आस्था को केंद्र भी बना हुआ है।
DeadSea2

Loading...




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *