नहीं डूबता इस समुद्र में कोई भी
हर कोई समुद्र में तैरने का मज़ा लेना चाहता है लेकिन जिन लोगों को तैरना नहीं आता है वो लोग जीवन जैकेट का सहारा लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसे समुद्र के बारे में बता रहे हैं , जिसमें कोई नहीं डूबता
यह जानकर भले ही आप को आश्चर्य होगा लेकिन सच में इस धरती पर एक समुद्र ऐसा है जिसमें कोई नहीं डूबता है दुनिया में डेड सी के नाम से प्रसिद्ध यह समुद्र जॉर्डन और इजरायल के बीच में है इस समुद्र को सॉलट सी भी कहा जाता है इस समुद्र में नमक की मात्रा इतनी अधिक है कि इसका पानी बहुत ही खारा है। यहीं कारण है कि इस समुन्दर मैं कोई भी पौध या जीव नहीं है.
यहां के पानी में नमक की मात्रा बहुत अधिक होने के कारण इस समुंदर मैं कोई व्यक्ति डूबता नहीं है। यही कारण है कि लोग इस समुद्र में तैरना पसंद करते हैं। अपने समान विशेषताओं के कारण ये समुद्र दुनिया भर में प्रसिद्ध है दुनिया के हर कोने से लोग यहां घूमने आते हैं।
इस समुद्र को दुनिया का सबसे गहरा खारे पानी का झील भी कहा जाता है। इस समुद्र के पानी में काफी मात्रा में मिनरल पाये जाते हैं, जिसके कारण यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस डेड सी में स्नान से सभी रोग दूर हो जाते हैं। इसलिए यह समुद्र कई लोगों के लिए आस्था को केंद्र भी बना हुआ है।
Loading...
No comments:
Post a Comment