कुरान की शिक्षा लेने के लिए आती थी लड़की, मौलवी करता था मस्जिद में यौन शोषण
हवनियत का एक नया मामला सामने आया है। ये घटना ब्रिटेन के कार्डिफ़ के कैथ इलाके की है। ब्रिटेन की अदालत ने 81 वर्षीय एक मौलवी को मस्जिद की लड़कियों के साथ यौन शोषण के आरोप में 13 साल की उम्र कैद की सजा सुनाई है।
इस व्यक्ति ने इंसानियत को शर्मसार करने की सभी हदें पर कर दी । ब्रिटेन पुलिस के मुताबिक मस्जिद में कुरान की शिक्षा ले रही 5 से 11 साल की लड़कियां साथ यौन शोषण करता है ये मोहम्मद हाजी नाम का नापाक शख्स।
खबरों के मुताबिक यह शख्स लड़किओं को छुता था, उनकी कपड़ों के अन्दर हाथ डालता था, और उन्हें अपनी टांगों पर और जागों पर बिठाता था। कैथ के मदीना मस्जिद में हजी 36 साल से कुरान की शिक्षा दे रहा था और मस्जिद की लड़कियां उन्हें अंकल कहकर बुलाती थी।
पुलिस ने अदालत में बहस के दौरान बताया कि सादिक पास लोहे और लकड़ी के छड़ी थी जिसका इस्तेमाल वह बच्चों के पिटाई के लिए करता था यह वाकय 1996 से 2006 तक कुल 10 साल तक चलता रहा। अदालत में दिए गए बयानों में पीड़ित लड़कियों ने कहा कि सादिक ने उन्हें उनके धर्म से दूर कर दिया वह सुरक्षित जगह पर भी असुरक्षित महसुस करने लगी थी । अदालत ने बयान देने वाली लड़कियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी बालिकाओं में बग़दाई का परिचय देना अच्छा काम है और भेदभाव का मामला भी उजागर होना जरूरी है।
No comments:
Post a Comment