Sahib Singh Ludhiana Dead Body - iTOP News

Post Top Ad

Sunday, 18 March 2018

demo-image

Sahib Singh Ludhiana Dead Body

गरीबी का कहर, एक मासूम जिसको निगल गया यह गरीबी का राक्षस 

IMG_20180318_112934

लुधिआना : जतिंदर शर्मा, आतम हत्या करने का चलन हर रोज़ बढ़ता ही जा रहा है , इसका कारन है गरीबी और गिरती मानसिकता, आज एक घटना सामने आयी है साहिब सिंह जो के अभी बालिग भी नहीं था, उसने ट्रैन के निचे आकर ख़ुदकुशी कर ली, बात करने पर पता चला के हॉल ही मैं कुछ दिन पहले साहिब सिंह के पिता को अधरंग हो गया था जिससे उनकी टांगों ने काम करना बंद कर दिया था और अपाहिज होने की वजह से वह बेरोज़गार हो गए थे,


इस सदमें की वजह उसकी माता का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वह दिमागी तोर पर बीमार हो गयी , इन सभी कारणों से इनका परिवार बिखर गया और एक दम से सारी  जुमेदारी साहिब सिंह पर आ गयी जिससे उसको अपनी पढाई छोड़ कर घर को चलाने के काम करना पड़ा और वह यह सब सेहन नहीं कर सका और न ही अपने हालात से लड़ सका जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली.   


IMG_20180318_113001

यह सब उसने रात मैं किया देर रात होने की वजह से किसी को कुछ पता नहीं चला, जब सुबह लोगों ने देखा तो उसकी लाश का बहुत बुरा हल था, रात मैं कुत्तों ने उसकी लाश को खा लिया था, वह मंजर इतना भयानक था के कोई भी इसको देख नहीं सकता था.

IMG_20180318_113134

News & Photos By Jatinder Sharma

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *