गरीबी का कहर, एक मासूम जिसको निगल गया यह गरीबी का राक्षस

लुधिआना : जतिंदर शर्मा, आतम हत्या करने का चलन हर रोज़ बढ़ता ही जा रहा है , इसका कारन है गरीबी और गिरती मानसिकता, आज एक घटना सामने आयी है साहिब सिंह जो के अभी बालिग भी नहीं था, उसने ट्रैन के निचे आकर ख़ुदकुशी कर ली, बात करने पर पता चला के हॉल ही मैं कुछ दिन पहले साहिब सिंह के पिता को अधरंग हो गया था जिससे उनकी टांगों ने काम करना बंद कर दिया था और अपाहिज होने की वजह से वह बेरोज़गार हो गए थे,
इस सदमें की वजह उसकी माता का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वह दिमागी तोर पर बीमार हो गयी , इन सभी कारणों से इनका परिवार बिखर गया और एक दम से सारी जुमेदारी साहिब सिंह पर आ गयी जिससे उसको अपनी पढाई छोड़ कर घर को चलाने के काम करना पड़ा और वह यह सब सेहन नहीं कर सका और न ही अपने हालात से लड़ सका जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली.

यह सब उसने रात मैं किया देर रात होने की वजह से किसी को कुछ पता नहीं चला, जब सुबह लोगों ने देखा तो उसकी लाश का बहुत बुरा हल था, रात मैं कुत्तों ने उसकी लाश को खा लिया था, वह मंजर इतना भयानक था के कोई भी इसको देख नहीं सकता था.

News & Photos By Jatinder Sharma
No comments:
Post a Comment