महिला सब इंस्पेक्टर को विजलेंस की टीम ने 20 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Tuesday 21 November 2017

महिला सब इंस्पेक्टर को विजलेंस की टीम ने 20 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा।



वाराणसी.एक महिला सब इंस्पेक्टर को मंगलवार को विजलेंस टीम ने 20 हजार रुपए घूस लेते अरेस्ट किया। इस दौरान वो मुंह छुपाती नजर आई। वहां मौजूद अफसर ने आरोपी मह‍िला एसआई की वर्दी उतरवा दी। उसे सूट पहनकर बाहर न‍िकलना पड़ा। आगे पढ़‍िए पूरा मामला...

'सब इंस्पेक्टर गीता ने दहेज उत्पीड़न के केस में मेरी बड़ी बहन का नाम हटवाने को लेकर एक लाख रुपए की मांग की थी।''

पहली क‍िस्त मैंने 20 हजार देकर पहले घूसखोर महिला सब इंस्पेक्टर का विश्वास जीता। फिर एंटी करप्शन ब्यूरो को 18 नवंबर 2017 को कंप्लेन किया, क्योंक‍ि वो लगातार पैसे का दबाव बना रही थी।''

''25 अप्रैल 2012 में पूजा से मेरी शादी हुई थी, जो प्राइमरी टीचर है। 3 साल का एक बच्चा भी है।''

- ''पूजा 3 साल पहले घर से लड़ाई करके मायके चली गई, फिर कभी वापस नहीं आई। कई बार फोन करके बुलाया तब भी नहीं आई। वो चाहती थी क‍ि बूढ़ी मां साथ न रहे। बहन मेरे घर कभी न आए।''

''27 जून 2017 को महिला थाने में उसने मेरे, मां और बहन पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया। जबकि, बहन की शादी 2007 में हो चुकी है और वो हमारे साथ भी नहीं रहती थी।''

''महिला सब इंस्पेक्टर ने कहा था, पैसे नहीं दोगे तो जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता। गीता यादव गोरखपुर कौड़ीराम की रहने वाली है। उसका पति केराकत में हेड कॉन्स्टेबल है।''

क्या कहते हैं पुल‍िस अध‍िकारी

इंस्पेक्टर प्रेम शंकर दूबे ने बताया, महिला सब इंस्पेक्टर के पास से प्लान के मुताबिक केमिकल लगे पैसों को पाया गया है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मामला शिवपुर थाने का है, इसलिए करप्शन का मामला सामने आने पर वर्दी उतरवाई गई है। वहीं, गीता यादव का कहना है क‍ि जान-बूझकर उसे फंसाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad