प्रेमी ने किया शादी से इंकार,प्रेमिका ने की ख़ुदकुशी - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Wednesday 20 September 2017

प्रेमी ने किया शादी से इंकार,प्रेमिका ने की ख़ुदकुशी




पीजीडीसीए के एक छात्रा ने आईएसबीटी की सुलभ शौचालय में कोल्डड्रिंक की बोतल में जहर मिलाकर पी लिया। वह अपने दोस्त से मिलने  इटारसी से भोपाल आई  थी । यहां उसने  दोस्त के सामने  शादी का प्रस्ताव रखा। दोस्त ने इनकार किया तो छात्रा ने ये कदम उठाया। जहर पीने के बाद वह दोस्त से कहती  है कि आपके बगैर जीना बेकार है। आरजीपीवी में तीन साल पहले एक शतरंज प्रतियोगिता में दोनों की मुलाकात हुई थी।


-पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका रूपाली गौर (23) मूल रूप से मर्दानपुर, सीहोर का रहने वाली  थी 


-रुपाली एक निजी संस्थान से पीजीडीसीए कर रही है इन दिनों वह इटारसी में अपने मामा बसंत के साथ रह रही  हैं उसके पिता गया प्रसाद किसान हैं


-इस दौरान उसकी दोस्ती शुभम यादव नामक युवक से हुईं । धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती बहुत गहरी हो गई और वे अक्सर एक-दूसरे से मिलते थे।


-15 सितंबर को शुभम का जन्मदिन था। जन्मदिन की मौके पर रूपाली ने शुभम को फोन करके बधाई दी और कहा कि मैं जल्द ही तुम्हारे लिए उपहार लेकर भोपाल आ रही  हूं।


घर से कंप्यूटर केंद्र जाने के लिए निकली थी रूपाली ...

-एएसआई राम सजीवन वर्मा के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग साढ़े  आठ बजे रूपाली घर से कंप्यूटर केंद्र जाने का कहकर   मामा के घर से  निकली थी ।


-सेंटर पर पहुंचने के बजाए वह बस पर सवार होकर आईएसबीटी आ गई ।


-यहां उसने  दोस्त शुभम यादव को जन्मदिन का उपहार देने का कहकर  फोन कर बुलाया गया।


-22 वर्षीय शुभम भी सीहोर का रहने वाला है और भोपाल में एमसीए की पढ़ाई कर रहा  है।



-कॉल के बाद शुभम सोमवार को उससे मिलने आईएसबीटी पहुंचा  यहां रूपाली ने उस पर शादी के दबाव बनाया, जिसके लिए शुभम ने अस्वीकार किया


-शुभम के इन्कार  से दुखी होकर रुपाली ने आईएसबीटी की सुलभ शौचालय में कोल्डड्रिंक के बोतल में जहर मिलाकर पी लिया।


-यह देखकर  घबराए शुभम ने तुरंत वहाँ  पर उपस्थित लोगों के साथ मिलकर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान लड़की की मौत हुई।


-पुलिस से मिली  सूचना के आधार पर भोपाल पहुंचा परिजनों ने शुभम पर हत्या का आरोप लगाया है।


शुभम ने पुलिस को बताई ये बात ...


सोमवार दोपहर एक बजे रुपाली आईएसबीटी पहुंची  उसके हाथ में कोल्डड्रिंक की बोतल थी दोनों के बीच आधे घंटे तक बात हो रही थी इस दौरान रूपाली ने शुभम  के सामने फिर से शादी का प्रस्ताव रखा था। शुभम ने कहा कि मुझे अभी और पढ़ाई करनी  है इस पर छात्रा बोली कि तुम्हारे  बगैर जीना बेकार है, मैं जहर खाकर जान दे दूंगी। इसके बाद वह पास ही स्थित सुलभ शौचालय में चले गई । लौटकर कहा मैंने  जहर पी लिया है पेट में दर्द हो रहा है, मेरा पेट पैर से दबा दो। शुभम उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां कुछ घंटे बाद छात्रा ने दम तोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad