अनुपमा हत्याकांड में 7 साल बाद लिया जज ने फैसला - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Friday 1 September 2017

अनुपमा हत्याकांड में 7 साल बाद लिया जज ने फैसला


7 साल पहले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक घटना ने  पूरे देश को झकझोर कर रख दिया गया था। हम अनूपमा हत्याकांड के बारे में बात कर रहे है , जिसने देहरादून के लोगों को हिलाकर रख दिया था।आपको बता दें एक पति ने अपनी पत्नी का कत्ल करने के बाद लाश के 70 टुकड़े कर उसे घर के अंदर ही डीप फ्रीज़र में डाल दिया था। इस केस में देहरादून के लोकल कोर्ट के जज विनोद कुमार ने पति राजेश को दोषी ठहराया है। धारा 302 (मर्डर) और 201 के तहत राजेश को दोषी करार दिया है। शुक्रवार को सजा का ऐलान किया जाएगा।


जानें क्या पूरी बात है:
17 अक्टूबर 2010 को देहरादून के प्रकाश नगर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजेश गुलाटी की पत्नी अनुपमा के साथ झगड़ा हुआ। गुस्से में राजेश ने तकिये  से पत्नी का  मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी  इसके बाद उसने लाश के 70 टुकड़े कर  के डीप फ्रीजर मे बंद कर दिया था। घटना के दो महीने बाद लाश के टुकड़े मसूरी रोड से बरामद किए गए. 

अनूपमा के भाई सुजान कुमार प्रधान निवासी दिल्ली ने मामला दर्ज कराया था। हत्यारोपी राजेश गुलाटी जेल में बंद है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजेश गुलाटी ने अपनी बीवी को कतल करने के बाद लाश के 70 टुकड़े करने वाले सॉफ्टवेयर इंजिनियर राजेश गुलाटी को कतल के बाद गुनाह छिपाने का आइडिया एक अंग्रेजी फिल्म से आया था।
बताया जाता है कि वह अपनी शादी में किसी दूसरे लड़की से शादी कर रहा था और शायद यही वजह है कि उसने  अपनी पहली पत्नी अनुपमा का बेदर्दी से कतल  कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad