नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने तीन तलाक के लिए भले ही निर्विवादिक करार दिया लेकिन मुस्लिम समाजमें अब भी तीन तलाक जारी है। ताजा मामला भोपाल का है, जहां एक शौहर ने महज इसलिए अपनी बीवी को तलाक दे दिया क्योंकि उसने बिना दूध के काली चाय बनाई थी। हालांकि मामला पुलिस के पास पहुंचा है .. साथ ही शहर के काजी भी इस मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं।
मामला राजधानी भोपाल का पुराना इलाके का है बताया जा रहा है कि यहां एक युवक ने अपनी बीवी को चाय बनाने के लिए कहा था। बीवी ने घर में दूध नहीं होने का बात बताई इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ और नाराज शौहर ने बीवी को तीन बार तलाक बोल दिया। इतने ही नहीं,शौहर ने उसे घर से निकाला था बाद में बीवी महिला पुलिस थाने पहुँची और पति की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शौहर को तलब किया तो उसने स्वीकार किया कि उसने तीन बार तलाक कहा था बाद में उसकी कंसिलिंग की गई साथ ही उसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में भी बताया गया। इस पर युवक ने कहा कि उसे कोर्ट के आदेश की जानकारी नहीं है। लेकिन चूंकि वह तलाक दे चुका है, अब काजियत से मामले का निपटारा होने के बाद ही वह बीवी को साथ में रखेगा।
क्यों हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने बीवी को चाय बनाने के लिए कहा था। घर में दूध नहीं था तो बीवी ने दूध लाने के लिए पैसे मांगे। इस पर पति ने उसे मायके से पैसे लाने के लिए कहा था। इसी बात पर बहस हो गई । बीवी ने काली चाय बनाकर शौहर के सामने रख दी , वह और नाराज हो गया। दोनों के बीच फिर विवाद हुआ और पति ने गुस्से में बीवी को तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया घर से निकालने के बाद बीवी ने महिला थाने जाकर शिकायत की। महिला ने शहर काजी से भी इसकी शिकायत की है। इसके बारे में शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने कहा कि काजियात में जो भी मामला आता है उसका निपटारा कानून के दायरे में रहकर किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment