मोबाइल का चार्जर चुराने के शक में मासूम की कलाई ही काट दी - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Thursday 24 August 2017

मोबाइल का चार्जर चुराने के शक में मासूम की कलाई ही काट दी




New Delhi:
Lakhimpuri Khiri: एक नशेड़ी ने बुधवार को तलवार से लड़की की कलाई काट दी, युवक ने लड़की पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर किया हमला
आपको बता दें कि शहर से सटे बाबूराम सराफ नगर में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब मोबाइल चार्जर चोरी के शक में एक नशेड़ी ने लड़की पर तलवार से हमला किया, तलवार से कटने के कारण लड़की की कलाई कटकर जमीन पर गिर गई । लड़की के दूसरे हाथ की कलाई भी बुरी तरह कट गई है, साथ ही लड़की के सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं । लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।


दरअसल रोहित नाम के युवक ने नाबालिग लड़की कविता से पूछा कि उसने उसका चार्जर लिया है। कविता ने मना किया तो वह घसीटता हुआ उसे रोड तक ले आया। रोहित ने निघासन रोड पर एक दुकान के पास तलवार छिपाकर रखी थी और उसी से सड़क पर उसने तलवार से लड़की की कलाई काट दी, कलाई कटकर सड़क पर जा गिरी । फिर उसने दूसरे हाथ की कलाई भी काट दी, लगभग 70 फीसदी तक कट गई। खून से लथपथ कविता वहीं सड़क पर ही गिरकर बेहोश हो गई । जब आरोपी रोहित भागने लगा, तो लोगों ने उसे पकड़ लिया । आरोपी रोहित को अपने किए पर कोई भी पछतावा नहीं वह कुछ भी बोलने या बताने को राजी नहीं। 


बाबूराम सराफनगर कालोनी के जर्जर से मकान में रहने वाला कविता का परिवार बेहद गरीब है। उसके घर में लाइट भी नहीं है तो सवाल ये उठता है कि आखिर वह मोबाइल चार्जर का करेगी क्या। इस सवाल का जवाब रोहित भी नहीं दे पा रहा है। कविता के परिवार के लोग बेहद सहमे से हैं। जिस चार्जर को लेकर वारदात हुई उसके बारे में खुद कविता को ही कुछ नहीं पता। कहती रही कि उसने रोहित से कई बार कहा कि उसके पास कोई चार्जर नहीं है फिर भी वह उसे घसीटता हुआ बाहर ले आया और उसकी कलाई काट दी।


रोहित के घर से कविता के घर की दूरी कोई पांच सौ मीटर है, परिवार के लोग बताते हैं कि रोहित का उनके घर पर आना जाना था। उन लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि चार्जर चोरी के शक में वह उनकी मासूम बच्ची का ये हाल कर देगा। कविता की दिव्यांग मां और छोटी बहन सविता के मुताबिक जब कल रोहित आया तो वह काफी नशे में था उसने आते ही चार्जर के बारे में सवाल किया। बिना किसी की सुने वह कविता को हाथ पकड़कर घसीटता हुआ चला गया। उसके कोई दस मिनट बाद ही ये खबर आई कि रोहित ने कविता का हाल किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad