वहां पर स्थित हमारे संवाददाता जितेंदर शर्मा के अनुसार, बरनाला लुधियाना राज्यमार्ग पर स्थित गाँव नूरपुरा में सड़क दुर्घटना में हुए हादसे में कई लोगो की जाने गयी और कई लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है कहा जा रहा है कि डबवाली ट्रांसपोर्ट की बस जोकि बरनाला से लुधियाना आ रही थी जब गांव नूरपुर पहुंची तो जी.टी रोड पर तेजी से आ रही एक क्रेन बस से टकरा गयी
जिसके कारण बस बेकाबू होकर आगे जा रही ईंटो से भरी ट्राली से जा टकराई ,और दुर्घटना हो गयी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राली वहाँ एक दूध की डायरी में घुस गयी और बस एक पेड़ से जा टकराई यहाँ पर उपस्थित लोगों का कहना है कि हादसा क्रेन चालाक की गलती के कारण हुआ है|
हादसे में घायल लोगो को रायकोट के निजी हस्पताल में पहुंचाया गया है इस हादसे में अब तक 7 जानें गयी और 15 घायल है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है इस हादसे में घायल लोग सुरजीत सिंह निवासी रायकोट,मंजीत कौर निवासी बोपाराय खुर्द एवं चालाक समेत कई लोगो की हालत गंभीर है
घटना की सूचना मिलते ही ए.एस.आई प्रीतम मसीह पुलिस पार्टी समेत घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी हासिल की
No comments:
Post a Comment